ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीगंदगी फैलाने व डस्टबिन नहीं रखने पर वसूले 29 हजार

गंदगी फैलाने व डस्टबिन नहीं रखने पर वसूले 29 हजार

गंदगी और डस्टबिन को लेकर रांची नगर निगम ने सोमवार को बड़ा अभियान चलाया। इस क्रम में निगम की इंफोर्समेंट टीम ने सड़क पर गंदगी फैलाने वालों, दुकानों में डस्टबीन नहीं रखने वालों, खुले में शौच करने वालों...

गंदगी फैलाने व डस्टबिन नहीं रखने पर वसूले 29 हजार
हिन्दुस्तान टीम,रांचीMon, 05 Feb 2018 08:41 PM
ऐप पर पढ़ें

गंदगी और डस्टबिन को लेकर रांची नगर निगम ने सोमवार को बड़ा अभियान चलाया। इस क्रम में निगम की इंफोर्समेंट टीम ने सड़क पर गंदगी फैलाने वालों, दुकानों में डस्टबीन नहीं रखने वालों, खुले में शौच करने वालों व घर का गंदा पानी सड़क पर बहाने वालों पर 29 हजार का जुर्माना किया। निगम की टीम ने इन दौरान दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिया कि दोबारा अगर गलती हुई तो इससे भी अधिक जुर्माना किया जाएगा।

कहां कितना जुर्माना

इरगू टोली रोड के चिकेन शॉप से गंदगी फैलाने के एवज में चार हजार जुर्माना वसूला गया।

हरमू रोड गौशाला के समीप रॉन्ग पार्किंग करने वाले वाहन से एक हजार जुर्माना वसूला।

हरमू के खटाल संचालक से गंदगी फैलाने के एवज में आठ हजार का जुर्माना वसूला गया।

मधुकम रोड में सड़क पर बिल्डिंग मेटेरियल रखने के एवज में दो हजार जुर्माना।

नामकुम केतारी बागान, रेलवे स्टेशन व कोतवाली थाना के समीप खुले में लघुशंका करने वालों से 800 रुपये जुर्माना व शौच करने वालों से 5500 रुपये जुर्माना वसूला गया।

सहजानंद चौक से कडरू रोड, मेन रोड से लेकर कचहरी चौक, स्टेशन रोड, चुटिया, हरमू चौक से बूटी मोड़, बूटी मोड़ से कांटाटोली चौक तक चलाये गये इस अभियान में डस्टबिन नहीं पाये जाने पर 7500 रुपये जुर्माना वसूला गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें