स्वास्थ्य शिविर में 28 नेत्र रोगियों की हुई जांच
मुरहू के कयोंगसार गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों की प्राथमिक स्वास्थ्य जांच के साथ आंखों की जांच की...

मुरहू, प्रतिनिधि।
मुरहू के कयोंगसार गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों की प्राथमिक स्वास्थ्य जांच के साथ आंखों की जांच की गई। साथ ही स्वास्थ्य लाभ के लिए डॉक्टर्स व विशेषज्ञों के द्वारा परामर्श दी गई। आई केयर वाहन के माध्यम से लगभग 28 लोगों की आंखों की जांच कर उनमें से दृष्टि दोष व अन्य आंख की बीमारियों से ग्रसित लोगों को चिन्हित किया गया है। इनमें रिफ्रेक्टिव एरर के 16, कैटरैक्ट के 7 एवं अन्य आंख की बीमारी के 5 मरीजों की जांच हुई। दो नेत्र रोगियों को आवश्यकता के अनुरूप चश्में भी उपलब्ध कराए गए। शिविर में लोगों को कोराना से बचाव के उपाय भी बताए गए।
जिला प्रशासन की कोशिश है कि समय-समय चिकित्सा वैन और आई केयर वैन सुदूर क्षेत्रों में भेजकर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाय। जिससे सुगम रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य परीक्षण हो सके और समस्या होने पर उनका इलाज किया जा सके। शिविर में सभी प्रकार के मरीजों को देखा गया। सभी मरीजों को उनके स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवाएं दी गयी है।
