ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीरांची और हटिया स्टेशनों पर जल्द शुरू होगी 24 घंटे कोरोना जांच

रांची और हटिया स्टेशनों पर जल्द शुरू होगी 24 घंटे कोरोना जांच

रांची और हटिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की जाएगी। स्टेशन पर 24 घंटे जांच की व्यवस्था...

रांची और हटिया स्टेशनों पर जल्द शुरू होगी 24 घंटे कोरोना जांच
हिन्दुस्तान टीम,रांचीSat, 19 Jun 2021 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची। प्रमुख संवाददाता

रांची और हटिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की जाएगी। स्टेशन पर 24 घंटे जांच की व्यवस्था रहेगी। शनिवार को एसडीओ उत्कर्ष गुप्ता के साथ रेलवे के अधिकारियों की बैठक हुई। रांची स्टेशन का एसडीओ ने निरीक्षण भी किया। एक-दो दिनों में यह व्यवस्था शुरू हो जाएगी। 24 घंटे जांच के दौरान आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में जांच टीमों को प्रतिनियुक्त करते हुए सभी यात्री की कोविड जांच सुनिश्चित की जाएगी।

तीसरी लहर को लेकर तैयारी:

सैंपल कलेक्शन टीम को पूर्ण सहयोग देने के लिए पुलिस बल एवं दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किए जाएंगे। कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए राज्य सरकार ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व एयरपोर्ट पर स्थायी जांच बूथ बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए राज्य के सभी रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व एयरपोर्ट पर कोरोना की जांच के लिए स्थायी रैपिड एंटीजेन टेस्ट जांच बूथ बनाए जाएंगे। बैठक में एसडीओ के अलावा सीपीआरओ नीरज कुमार, सीनियर डीसीएम एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें