Hindi NewsJharkhand NewsRanchi News22-Year-Old Nilesh Tigga Commits Suicide in Mandar After Family Dispute
मांडर में पारिवारिक विवाद में युवक ने की आत्महत्या
सोसई मारियाटोली निवासी 22 वर्षीय निलेश तिग्गा ने सोमवार को पारिवारिक विवाद के बाद अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिजन लौटे, तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित किया गया।...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 15 Sep 2025 09:06 PM

मांडर, प्रतिनिधि। सोसई मारियाटोली निवासी 22 वर्षीय निलेश तिग्गा ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार दोपहर की है। जानकारी के अनुसार, पारिवारिक विवाद के बाद जब कोई सदस्य घर पर नहीं था तब उसने घर में फांसी लगा ली। थोड़ी देर बाद जब परिजन घर पहुंचे तो उसे लेकर मिशन स्थित कांस्टेंट लिवन्स अस्पताल पहुंचे, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार, उसकी मानसिक स्थिति थोड़ी कमजोर थी और वह नशे का आदी था। सूचना मिलने पर मांडर पुलिस मृतक के घर पहुंची और घटना के कारणों की जांच कर रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




