ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीखूंटी जिले में 42 दिनों में लगाये गए 207 शिविर

खूंटी जिले में 42 दिनों में लगाये गए 207 शिविर

जिले के सभी 86 पंचायतों में 42 दिनों में आपका अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार के तहत कुल 207 शिविर लगाये गए। मुख्यमंत्री ने 15 नवंबर को इस कार्यक्रम का...

खूंटी जिले में 42 दिनों में लगाये गए 207 शिविर
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रांचीMon, 27 Dec 2021 03:50 AM
ऐप पर पढ़ें

खूंटी। संवाददाता

जिले के सभी 86 पंचायतों में 42 दिनों में आपका अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार के तहत कुल 207 शिविर लगाये गए। मुख्यमंत्री ने 15 नवंबर को इस कार्यक्रम का उदघाटन किया था और कार्यक्रम के दौरान कुंजला में आयोजित शिविर में वित्त मंत्री डज्ञॅरामेश्वर उरांव पहुंचे थे। दर्जन भर से ज्यादा शिविरों में डीसी शशि रंजन समेत कईवरीय पदाधिकारी भी शामिल हुए थे।

प्रखंडवार शिविरों की उपलब्धियां

अड़की प्रखंड में कुल 30 शिविर लगाये गए जिसमें 13098 आवेदन आये 18 आवेदन रिजेक्ट हुए 12166 आवेदनों का निष्पादन हुआ और 914 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं। अड़की प्रखंड में 92.98 प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया।

कर्रा प्रखंड में कुल 32 शिविर लगाये गए जिसमें 10442 आवेदन आये 64 आवेदन रिजेक्ट हुए 9057आवेदनों का निष्पादन हुआ। 1321 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं। 86.74 प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया।

खूंटी प्रखंड में कुल 32 शिविर लगाये गए जिसमें 13406 आवेदन आये 11 आवेदन रिजेक्ट हुए 12447 आवेदनों का निष्पादन हुआ। 948 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं। 92.85 प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया।

मुरहू प्रखंड में कुल 31 शिविर लगाये गए जिसमें 14126 आवेदन आये 153 आवेदन रिजेक्ट हुए 12480 आवेदनों का निष्पादन हुआ। 1430 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं। 88.74 प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया।

तोरपा प्रखंड में कुल 32 शिविर लगाये गए जिसमें 12356 आवेदन आये 204 आवेदन रिजेक्ट हुए 8727 आवेदनों का निष्पादन हुआ। 769 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं। 88.64 प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया।

रनिया प्रखंड में कुल 32 शिविर लगाये गए जिसमें 7330 आवेदन आये 64 आवेदन रिजेक्ट हुए 6497आवेदनों का निष्पादन हुआ। 796 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं। 88.00 प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया।

नगर पंचायत में कुल 18 शिविर लगाये गए जिसमें 880 आवेदन आये। 08 आवेदन रिजेक्ट हुए 748 आवेदनों का निष्पादन हुआ। 124 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं। 85.00 प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े
अगला लेख पढ़ें