ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीनहीं निकला कोई बंद कराने, सिमडेगा स्वत: बंद

नहीं निकला कोई बंद कराने, सिमडेगा स्वत: बंद

महावीर मंदिर में दीपावली और धनतेरस के दिन मांस फेंके जाने की घटना के बाद आक्रोशित लोगो द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जाने पर प्रशासन द्वारा हिंदु समाज के 12 लोगो पर नामजद और एक हजार अज्ञातलोगो पर मामला...

नहीं निकला कोई बंद कराने,  सिमडेगा स्वत: बंद
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाMon, 23 Oct 2017 11:55 PM
ऐप पर पढ़ें

महावीर मंदिर में दीपावली और धनतेरस के दिन मांस फेंके जाने की घटना के बाद आक्रोशित लोगो द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जाने पर प्रशासन द्वारा हिंदु समाज के 12 लोगो पर नामजद और एक हजार अज्ञातलोगो पर मामला दर्ज किए जाने के विरोध में हिंदु समाज द्वारा आहूत बेमियादी बंद का सोमवार को जिले में व्‍यापक असर देखने को मिला।

जिला मुख्‍यालय सहित लगभग सभी प्रखंडो में स्‍वत: सर्फुत बंद देखा गया। कही भी कोई भी लोग बंद करवाने के लिए सडक में नहीं उतरे। लोगो ने स्‍वत: अपने दुकानो को बंद रखकर प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध करते हुए केस वापस लेने की मांग की। बंद के दौरान हिंदु समाज के द्वारा आवागमन और आवश्‍यक सेवा को मुक्‍त रखा गया था जिसके कारण आवागमन सुचारु रूप से चलता हुआ देखा गया। जिले में कही से भी अप्रिय घटना के समाचार प्राप्‍त नहीं हुए है।मजदूर नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तारमंदिर में मांस फेंके जाने की घटना के बाद हुए विवाद पर प्रशासनद्वारा दर्ज प्राथमिकी में नामजद आरोपी मजदूर नेता राजेश कुमार सिंह को सोमवार की अहले सुबह पुलिस ने गिरफ़तार कर लिया। एसडीपीओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि मजदूर नेता नामजद आरोपी थे और कानूनी कार्रवाई के तहत उन्‍हें गिरफ़तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्‍होने बताया कि उन्‍य आरोपियो को भी जल्‍द गिरफ़तारकर लिया जाएगा।बंद को ले पुलिस और जिला प्रशासन था पूरा मुस्‍तैदहिंदु समाज द्वारा बुलाए गए बेमियादी बंद को ले जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्‍तैद नजर आया। जिला नियंत्रण कक्ष में एसपी राजीव रंजन खुद पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए थे। एसपी ने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी और बंद के दौरान हुडदंग या उपद्रव मचाने वाले लोगो पर कडी कार्रवाई की जाएगी। नियंत्रण कक्ष में अभियान एसपी निर्मल गोप, एसडीपीओ अमित कुमार सिंह, डीएसपी प्रदीप उरांव, प्रशिक्षु डीएसपी विजय कुशवाहा, सीआई रवि शंकर सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार मयंक,बंधन लौंग उपसिथत थे।छठ पूजा के लिए मंदिरों में की गई है व्‍यवस्‍थाहिंदु समाज द्वारा बुलाए गए बंद के कारण छठव्रतियो को कोई परेशानी न हो इसके लिए समाज के द्वारा विशेष व्‍यव्‍स्‍था की गई है। शहर के रामजानकी मंदिर और गुलजारगली मंदिर परिसर में विशेष शिविर लगाकर छठ पूजा से संबंधित पूजन सामग्री, फल और वस्‍त्रो का बिक्री किया जा रहा है ताकि पूजा में किसी प्रकार की परेशानी न हो।मुस्लिम समाज ने भी किया बंद का समर्थनहिंदु समाज द्वारा आहूत बेमियादीबंद का सोमवार को जिला मुखयालय के मुस्लिम समाज ने भी समर्थन किया। मुसिलम समाज के व्‍यापारियों ने भी अपनी दुकानें बंद रखी और शहर एवं जिले में भाईचारगी के मिसाल को बनाए रखने की बात कही।चित्र परिचयपी17- इसी मंदिर परिसर में फेंका गया था मांस का टुकडापी18:- जिला नियंत्रण कक्ष से स्थिति पर नजर जमाए एसपी सहित अन्‍यपी19:- पुलिस हिरासत में मजदूर नेता राजेश सिंहपी20:- जलडेगा प्रखंड में दिखा बंद का व्‍यापक असरपी21:- इस्‍लामपुर में बंद मार्केट कम्‍पलेक्‍सपी22:- लचरागढ में बंद रही बाजारेपी23:- कुरडेग में भी दिखा बंद का असरपी24:- ठेठईटांगर में भी बंद रहा बाजारपी25:- कोलेबिरा में बंद के कारण दिखा सन्‍नाटा-

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें