Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांची14-Year-Old Boy Missing from Hesada Village Since August 6 Mother Files Report

बुंडू में तीन दिन से नाबालिग लापता, केस दर्ज

थाना क्षेत्र की हुमटा पंचायत के हेसादा गांव से 14 वर्षीय नाबालिग छह अगस्त से लापता है। उसकी माता पार्वती देवी ने बुंडू थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। नाबालिग आखिरी बार सफेद शर्ट-पैंट में...

बुंडू में तीन दिन से नाबालिग लापता, केस दर्ज
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 10 Aug 2024 04:23 PM
हमें फॉलो करें

बुंडू, संवाददाता। थाना क्षेत्र की हुमटा पंचायत के हेसादा गांव से 14 वर्षीय नाबालिग छह अगस्त से घर से लापता है। नाबालिग की माता पार्वती देवी ने शनिवार को बुंडू थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पार्वती देवी के अनुसार पड़ोसी के इलाज के लिए छह अगस्त को वह रिम्स गई थी। उसी दौरान उसका छोटा पुत्र ठाकुरा मुंडा घर में अकेला था और बड़ा भाई बकरी चराने तथा बहन खेत गई थी। शाम को जब वे सभी घर लौटे तो ठाकुरा मुंडा घर में नहीं था। ठाकुरा मुंडा का रंग सांवला है वह सफेद शर्ट-पैंट पहने हुए है। जिन्हें भी ठाकुरा मुंडा के विषय में कोई जानकारी हो वे बुंडू थाना में दे सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें