ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीझारखंड में हर साल तैयार होंगे 100 स्टार्टअप

झारखंड में हर साल तैयार होंगे 100 स्टार्टअप

झारखंड में हर साल 100 स्टार्टअप तैयार होंगे। केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर इसकी योजना बनाई है। दोनों मिलकर स्टार्टअप इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना करेंगी। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक व सूचना प्रौद्योगिकी...

झारखंड में हर साल तैयार होंगे 100 स्टार्टअप
हिन्दुस्तान टीम,रांचीTue, 05 Sep 2017 01:38 AM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड में हर साल 100 स्टार्टअप तैयार होंगे। केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर इसकी योजना बनाई है। दोनों मिलकर स्टार्टअप इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना करेंगी। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने यह प्रस्ताव नीति आयोग को भेजा है। रांची में स्टार्टअप इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना अटल इनोवेशन मिशन के तहत होगी। इसके तहत नये आइडिया वाले दूरदर्शी सपनों को कारोबारी शक्ल दिया जाएगा। अटल इनोवेशन मिशन नीति आयोग की ओर से संचालित है। इसी के तहत रांची में इसकी स्थापना के लिए मंत्रालय ने प्रस्ताव भेजा है। झारखंड सरकार से इसमें साझेदारी के लिए सहमति ली जा चुकी है। इस केंद्र की स्थापना के लिए नामकुम स्थित सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क को रूपरेखा तैयार करने के लिए कहा गया है। झारखंड का स्टार्टअप इनक्यूबेशन सेंटर नामकुम के सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के परिसर में नये बन रहे भवन में आकार लेगा। हर साल चुने गये 100 नये आइडिया को यहां कारोबारी मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा। इस काम के लिए आईआईएम, एक्सएलआरआई और बीआईटी मेसरा से उनके विशेषज्ञों की सेवा लेने पर बात चल रही है। इसके अलावा कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज यानी सीआईआई की भी सहमति इस इनक्यूबेशन सेंटर से जोड़े जाने के लिए मिल चुकी है। अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञ मिलकर नये-नये आइडिया पर कारोबार खड़ा करने की पूरी योजना बनाएंगे। ये विशेषज्ञ ही उस योजना को जमीन पर उतारेंगे। उसे लाभकारी मॉडल के रूप में बदलने तक इनक्यूबेशन सेंटर के विशेषज्ञ ही प्रबंधन देखेंगे। रांची में स्थापित होने वाले स्टार्टअप इनक्यूबेशन सेंटर का संरक्षक(मेंटॉर) कोई नामी वैज्ञानिक या प्रबंधन गुरु होगा। इसके लिए नामों का एक पैनल तैयार कर नीति आयोग के पास भेजा गया है। नीति आयोग के विशेषज्ञ अपने मानकों पर खरा उतरने वाले विशेषज्ञ को संरक्षक का पद देने के लिए हरी झंडी देंगे। उसी संरक्षक की दूरदृष्टि से स्टार्टअप खड़ी करने की पूरी योजना संचालित होगी। स्टार्टअप का मतलब होता है शुरू करना और इनक्यूबेशन का मतलब होता है अंडे सेना या ऊष्मा देना। स्टार्टअप किसी नये आइडिया पर कारोबार शुरू करने को कहते हैं। इसके इनक्यूबेशन से तात्पर्य यह है कि उस आइडिया को नवजात बच्चे की तरह संभालकर सहारा देना और उसे कारोबारी मॉडल बनने में मदद करना। स्टार्टअप इनक्यूबेशन सेंटर में इसी काम को अमलीजामा पहनाया जाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें