रांची। मुख्य संवाददाता
नए साल के स्वागत की रात झारखंड पुलिस ने 1.91 लाख की वसूली की। शराब पीकर ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान 31 दिसंबर की देर रात तक पुलिस ने 167 वाहनों की जांच की। जांच में 17 वाहन के चालक शराब के नशे में मिले। ऐसे में उनके वाहनों को जब्त कर लिया गया। वहीं, पुलिस ने ट्रिपल राइडिंग कर रहे सात बाइक सवार, बगैर हेलमेट पहली बार पकड़े गए 119 बाइक सवार व दूसरी बार बगैर हेलमेट पकड़े गए 5 लोगों को पकड़ा। सभी से कुल 1.91 लाख की फाइन वसूली गई।
सभी का लाइसेंस रद्द
रांची ट्रैफिक पुलिस ने जिन लोगों को बगैर हेलमेट सवारी करते व शराब के नशे में ड्राइविंग करते पकड़ा है, सभी का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कराया जाएगा।