05 दिवसीय मोटरयान दुर्घटना संबंधित विशेष लोक अदालत शुरू
झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में एवं व्यवहार न्यायालय, खूंटी के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष सत्य प्रकाश के...

खूंटी, संवाददाता। झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में और व्यवहार न्यायालय, खूंटी के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष सत्य प्रकाश के मार्गदर्शन में 5 दिवसीय मोटरयान दुर्घटना संबंधित विशेष लोक अदालत का शुभारंभ 18 मार्च को किया गया। इसमें मोटरयान दुर्घटना से संबंधित विशेष लोक अदालत अगले 23 मार्च तक चलेगा। स्पेशल मोटरयान दुर्घटना संबंधित विशेष लोक अदालत के अन्तर्गत व्यवहार न्यायालय, खूंटी में मोटरयान दुर्घटना संबंधित विवाद संबंधित वादों का सुलह-समझौता कराया जा रहा है।
डालसा के सचिव मनोरंजन कुमार ने जिलावासियों से अपील की है कि वे अपने मोटरयान दुर्घटना से संबंधित विवादों को मोटरयान दुर्घटना से संबंधित विशेष लोक अदालत में आकर सुलह-समझौता के आधार पर समाप्त करवाएं। विवादों में लगने वाले समय व अत्यधिक खर्च की बचत करें।