Hindi NewsJharkhand NewsRanchi Newsमतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक
मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक

मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक

संक्षेप: समाहरणालय के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त लोकेश मिश्रा के द्वारा मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के...

Wed, 10 July 2024 01:45 AMNewswrap हिन्दुस्तान, रांची
share Share
Follow Us on

खूंटी। समाहरणालय के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त लोकेश मिश्रा के द्वारा मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में उपस्थित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि हाउस टू हाउस वेरिफिकेशन कार्य प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कराए। वहीं नए फॉर्म जेनरेशन, मतदाता सूची में सुधार, एएसडी वोटर्स, ब्लैक एंड वाइट फोटो बदलने समेत अन्य कार्यों को निर्वाचन आयोग के गाईड लाइन के अनुरूप करने का निर्देश दिया गया। बीएलओ के साथ सुपरवाइजर को अनिवार्य रूप से टैग करने का निर्देश दिया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सभी को प्राथमिकता के आधार पर समय सीमा के अंदर कार्य करने को लेकर निदेशित किया। उक्त बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।