Hindi Newsझारखंड न्यूज़ranchi triple suicide women son and daughter committed suicide in ranchi
ट्रिपल सुसाइड से दहला झारखंड, रांची के एक घर के तीन लोगों ने लगा ली फांसी

ट्रिपल सुसाइड से दहला झारखंड, रांची के एक घर के तीन लोगों ने लगा ली फांसी

संक्षेप: रांची में एक घर में तीन लोगों ने सुसाइड कर लिया। पुलिस ने बताया कि पति और पत्नी में अनबन थी, जिसके बाद पत्नी और दो बच्चों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

Sun, 3 Aug 2025 11:45 AMMohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

झारखंड के रांची में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के लात्मा रोड चोरियां में एक परिवार के तीन लोगों ने फंदे से झूलकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने बताया कि सुसाइड करने वालों में एक महिला और उसके बेटा-बेटी शामिल हैं। पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े को इस सामूहिक सुसाइड की वजह माना जा रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एफएसएल की टीम जांच कर रही है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में परिवार के तीन लोगों के सुसाइड की जानकारी मिली थी। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि परिवार के तीन लोग फांसी के फंदे पर झूल चुके थे। तीनों के शवों को फंदे से नीचे उतारा गया और पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जांच कर रही पुलिस

घटना को लेकर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि वो मामले की जांच कर रहे हैं। प्रथम दृष्टया यह मामला सुसाइड का लग रहा है, लेकिन मामले की हर पहलू की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि परिजनों के अनुसार, पति-पत्नी में किसी बात को लेकर अनबन हुई थी, जिसके बाद तीनों ने यह कदम उठाया है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों के शव एक ही कमरे में फंदे से लटके मिले हैं। कारण के बारे में बात करते हुए पुलिस ने कहा कि परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, महिला का पति से विवाद चल रहा था, जिस कारण महिला लंबे वक्त से परेशान चल रही थी। इस घटना के बाद पुलिस ने पति को हिरासत में लिया है। जांच के लिए मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है।

Mohammad Azam

लेखक के बारे में

Mohammad Azam
युवा पत्रकार आजम ने लाइव हिन्दुस्तान के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की। 8 राज्यों की पॉलिटिकल, क्राइम और वायरल खबरें कवर करते हैं। इनकी मीडिया की पढ़ाई भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC), नई दिल्ली से हुई है। इंटरव्यू, पॉडकास्ट और कहानियां कहने का शौक है। हिंदी, अंग्रेजी साहित्य के साथ उर्दू साहित्य में भी रुचि है। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।