Hindi Newsझारखंड न्यूज़ranchi police encounter 2 killed
रांची में एनकाउंटर, पुलिस ने 4 को मारी गोली; मिला हथियारों का जखीरा

रांची में एनकाउंटर, पुलिस ने 4 को मारी गोली; मिला हथियारों का जखीरा

संक्षेप: झारखंड के रातू में बड़े एनकाउंटर हुआ है। यहां पुलिस ने एनकाउंटर में दो  अपराधियों को गोली मारी है। यह एनकाउंटर रातू के ठाकुरगांव सड़क पर होचर के आगे हुआ है। दोनों के पास हथियारों का जखीरा मिला है।

Fri, 10 Oct 2025 09:56 AMMohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

झारखंड के रांची में एनकाउंटर हुआ है। यहां पुलिस ने एनकाउंटर में 4 अपराधियों को गोली लगी है। यह एनकाउंटर रातू के ठाकुरगांव सड़क पर होचर के आगे हुआ है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

रांची के रातू इलाके में हुए इस एनकाउंटर में पुलिस ने हथियारों का बड़ा जखीरा भी जब्त किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि चारों बदमाशों के एनकाउंटर के बाद मौके से 10 पिस्टल बरामद की गई है।

इस मामले की जानकारी देते हुए रांची के एसएसपी राकेश रंजन ने बताया कि पुलिस को इनपुट मिला था कि राहुल दुबे गैंग के कुछ अपराधी रातू में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं। इस सूचना के आधार पर अपराधियों के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई। पुलिस की स्पेशल टीम जैसे ही रातू में उनके ठिकाने पर पहुंची, अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके तुरंत बाद पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। इसमें चार बदमाशों को गोली लगी है।

राहुल दुबे गैंग के दो को लगी गोली

इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि इस एनकाउंटर में राहुल दुबे गैंग के चार बदमाशों को गोली लगी है। इस एनकाउंटर में गैंग के साजन अंसारी और अमित को गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों के पास से 10 पिस्टल भी बरामद की है।

Mohammad Azam

लेखक के बारे में

Mohammad Azam
युवा पत्रकार आजम ने लाइव हिन्दुस्तान के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की। 8 राज्यों की पॉलिटिकल, क्राइम और वायरल खबरें कवर करते हैं। इनकी मीडिया की पढ़ाई भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC), नई दिल्ली से हुई है। इंटरव्यू, पॉडकास्ट और कहानियां कहने का शौक है। हिंदी, अंग्रेजी साहित्य के साथ उर्दू साहित्य में भी रुचि है। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।