Hindi Newsझारखंड न्यूज़ranchi fiitjee center closed after closing in many cities

एक और FIITJEE का सेंटर बंद, अब रांची में भी लटका ताला

  • देश के सबसे मशहूर कोचिंग संस्थानों में से एक फिट्जी को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। कई शहरों में कोचिंग बंद होने की खबरों के बीच अब झारखंड के रांची में भी सेंटर बंद कर दिया गया है। छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानSun, 26 Jan 2025 02:09 PM
share Share
Follow Us on
एक और FIITJEE का सेंटर बंद, अब रांची में भी लटका ताला

देश के सबसे मशहूर कोचिंग संस्थानों में से एक फिट्जी को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। कई शहरों में कोचिंग बंद होने की खबरों के बीच अब झारखंड के रांची में भी सेंटर बंद कर दिया गया है। कोचिंग सेंटर बंद होने की खबर से यहां तैयारी करने वाले छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। इसको लेकर छात्र-छात्राओं और उनके परिजनों ने चिंता व्यक्त की है।

बीते दिनों कोचिंस संस्थान की तरफ से मैसेज करके बताया गया था कि कुछ अप्रत्याशित कारणों से सेंटर को बंद रखा जाएगा। मैसेज मिलने के बाद छात्रा-छात्राओं ने कोचिंग प्रबंधन से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। ऐसे में छात्रों का संदेह पुख्ता हो गया। अब रांची सेंटर के बंद होने के बाद छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है। ऐसे में परिजनों को उनके बच्चों की पढ़ाई के पूरा ना होने की चिंता सता रही है।

25 जनवरी को फिट्जी की तरफ से एक बयान जारी किया गया था। इसमें फिट्जी ने कहा था कि छात्रों के भविष्य को प्राथमिकता दी जाएगी। फिट्जी के इस बयान के बाद हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं के परिजनों को राहत मिलने की उम्मीद है। फिट्जी का कहना है कि स्थिति को जल्द से जल्द सामान्य करने की कोशिश की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें