ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़करोना काल में रोटरी दामोदर वैली के कार्य ऐतिहासिक: राजन गंडोत्रा

करोना काल में रोटरी दामोदर वैली के कार्य ऐतिहासिक: राजन गंडोत्रा

--रोटरी दामोदर वैली का 40 वां कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हुआ, रोटरी दामोदर वैली का आगाज आगे भी जारी रहेगा: अमित...

करोना काल में रोटरी दामोदर वैली के कार्य ऐतिहासिक: राजन गंडोत्रा
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Fri, 15 Jan 2021 11:21 PM
ऐप पर पढ़ें

रामगढ़। प्रतिनिधि

रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के जिलापाल राजन गंडोत्रा आधिकारिक दौरे पर रामगढ़ पहुंचे। रोटरी दामोदर वैली के सदस्यों ने भव्य एवं गर्मजोशी से शुकवार को स्वागत किया गया। रामगढ़ के द टेंपल ऑफ वॉरियस में आयोजित कार्यक्रम में रोटरी दामोदर वैली के माध्यम से सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रोटरी दामोदर वैली के अध्यक्ष अमित साहू ने बताया कि पिछले छः माह के दौरान किए गए कार्यों का विवरण प्रोजेक्टर के माध्यम से राजन गंडोत्रा एवं सभी सदस्यों को दिखाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजन गंडोत्रा एवं उनकी धर्मपत्नी अंजू गंडोत्रा के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। पिछले छः माह के दौरान किए गए कार्यों का उल्लेख रोटरी दामोदर वैली के अध्यक्ष अमित साहू ने किया। कार्यक्रम में रामगढ़ के कई समाजसेवियों को समाज में आगे रहकर सेवा करने को लेकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों को पगड़ी, अंग वस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। रोटरी दामोदर वैली का खेलेगी बेटी, तो बढ़ेगी बेटी के आवाज को बुलंद करते हुए पांच बेटियों को पूरे साल भर कराटे का निशुल्क प्रशिक्षण दिए जाने की बात कही गई। कार्यक्रम में करीब 100 महिलाओं एवं पुरुषों के बीच राजन गंडोत्रा एवं अंजू गंडोत्रा ने कंबल वितरण किया गया। पूरे कार्यक्रम में आदिवासी संस्कृति की परंपरा देखने को मिली। आदिवासी बच्चियों के द्वारा झारखंड के पारंपरिक नृत्य एवं गीतों से पूरे कार्यक्रम को समा बंधा गया। मौके पर रोटरी दामोदर वैली रामप्रवेश गुप्ता, विकास जैन निलेश गुप्ता, नीरज चौधरी, सुभाष जैन, आनंद सर्राफ, अर्चना महतो, गोपाल कुमार, देवांशु शाहा, राजेश कुमार नेगी, शशि पांडेय, पुष्पा पांडेय, पंकज बरनवाल, विनोद जयसवाल, जितेंद्र पटेल, चंपा सिंह, प्रियंका देवी, रिंकी देवी, राहुल पांडेय समेत कई लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें