प्रबंधन से हाजरी बनाकर घूमने वालों पर कार्रवाई की मांग
वेस्ट बोकारो के श्रमिक संगठन कोलफिल्ड मजदूर यूनियन के सचिव सुरेंद्र कुमार शर्मा ने एनके दूबे को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि कई कामगार हाजरी नहीं लगाते और क्षेत्र में घूमते रहते हैं, जिससे कंपनी को...

वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। श्रमिक संगठन कोलफिल्ड मजदूर यूनियन परेज ईस्ट ओपेन कास्ट प्रोजेक्ट के शाखा सचिव सुरेंद्र कुमार शर्मा ने प्रोजेक्ट के परियोजना पदाधिकारी एनके दूबे को पत्र लिखा है। पत्र में कहा है कि इन दिनों परियोजना में विभिन्न पदों पर काम करने वाले कुछ कामगार हाजरी बनाकर ड्यूटी नहीं करते हैं। बल्कि चौक चौराहों से लेकर क्षेत्र से बाहर तक घूमते हुए नजर आते हैं। ऐसे लोगों के पीछे कंपनी का लाखों रुपए उनके वेतन सहित अन्य सुविधाओं में जा रहा है। नेता ने प्रबंधन से जांच कर ऐसे लोगों के उपर उचित कार्रवाई करने की बात कही है। नेता ने पत्र की प्रतिलिपि सीसीएल के सीएमडी और हजारीबाग कोयला क्षेत्र के जीएम को भी दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।