सर्रा चलाने की मांग को लेकर कर्मियों ने ठप किया काम
उरीमारी परियोजना में सर्रा काम चलाने की मांग को लेकर कर्मियों ने सोमवार की परियोजना का काम काज ठप कर दिया। उनकी मांग थी कि भीषण गर्मी में बढ़े तापमान के बीच खान में काम करना मुश्किल हो रहा...

उरीमारी परियोजना में सर्रा काम चलाने की मांग को लेकर कर्मियों ने सोमवार की परियोजना का काम काज ठप कर दिया। उनकी मांग थी कि भीषण गर्मी में बढ़े तापमान के बीच खान में काम करना मुश्किल हो रहा है। मशीनों में अधिकांश का एससी खराब है। जिसके कारण दोपहर में गर्मी असहनीय हो जा रही है। कर्मियों का कहना था कि सुबह से 11 बजे तक लगातार काम कर दोपहर में रेस्ट दिया जाए। कर्मियों की मांगों को प्रबंधन मानने से इनकार कर दिया। जिसके बाद सभी कर्मी नाराज होकर काम बंद कर दिए। इसके बाद इसकी जानकारी राकोमसं के क्षेत्रीय सचिव राजू यादव को दी गई। प्रबंधन से बात कर उन्होंने कर्मियों को आश्वस्त किया तब जाकर काम शुरू हो सका। कर्मियों का कहना है कि प्रबंधन सुविधाएं दे रहा नहीं और काम कड़ा खोज रहा है, ऐसा नहीं चलने दिया जाएगा। मजदूरों की परेशानी के साथ प्रबंधन को खड़ा होना होगा ही। विरोध करने वालों में डॉ जीआर भगत, गणेश राम, के मंडल, उमेश प्रसाद , उमेश महतो, देवानंद प्रसाद, ए रूंडा, विद्या भूषण, विश्राम सोरेन, अली हसन खान, कृष्णा बेदिया, संतोष सतनामी सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
