ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के लिए किया जा रहा है काम : पीसीसीएफ

ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के लिए किया जा रहा है काम : पीसीसीएफ

वन विभाग ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के लिए कई काम कर रही है। जलवायु परिवर्तन के तहत वन विभाग की ओर से...

ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के लिए किया जा रहा है काम : पीसीसीएफ
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Mon, 16 Mar 2020 02:01 AM
ऐप पर पढ़ें

वन विभाग ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के लिए कई काम कर रही है। जलवायु परिवर्तन के तहत वन विभाग की ओर से जल संरक्षण के लिए पतरातू प्रखंड के विभिन्न चयनित गांवों में चेक डैम, लूज बोल्डर चेक डैम, कंटूर का निर्माण कराया है। साथ ही कुछ गांवों में इन कार्यों को किया जा रहा है। उक्त बातें रविवार को पतरातू पहुंचे वन विभाग के उच्चाधिकारी पीसीसीएफ शशिनंद कुलियार ने पत्रकारों से कही। आगे उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के तहत किए जा रहे योजनाओं से यहां का जलवायु में परिवर्तन दिखने लगा है। तापमान और वर्षा में बदलाव हो रहा है। वर्तमान समय में पतरातू प्रखंड के 21 गांव और जामताड़ा के नारायणपुर प्रखंड में जलवायु परिवर्तन के लिए काम किया जा रहा है। वन विभाग की यह योजना अगर सफल हुआ तो इस योजना को पूरे झारखंड में लागू किया जाएगा। ताकि ग्लोबल वार्मिंग को कम किया जा सके और पृथ्वी की सतह का औसत तापमान में यह बढ़ोतरी ग्रीन हाउस गैसों के प्रभाव को धीरे-धीरे कम किया जा सके। साथ ही बताया कि इन चयनित गांवों में मिट्टी जांच के अलावा जैविक और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। ---वन विभाग के उच्चाधिकारियों ने चेक डैम और मेढ़बंदी का किया निरीक्षणवन विभाग के उच्चाधिकारियों की टीम रविवार को पतरातू पहुंची। वे यहां पहुंच कर जलवायु परिवर्तन के तहत वन विभाग की ओर से जल संरक्षण के लिए किए गए कार्यों का निरीक्षण किया। उच्चाधिकारियों में शामिल पीसीसीएफ शशिनंद कुलियार, रामगढ़ डीएफओ विजय शंकर दूबे, रांची डीएफओ शब्बा आलम अंसारी, प्रभारी रेंजर केदार राम आदि ने पलानी, कुरबीज, ईचापीरी में वन विभाग की ओर से बनाए गए चेक डैम, लूज बोल्डर चेक डैम (एलवीएस), कंटूर, मेढ़बंदी आदि का जायजा लिया। साथ ही विभाग की ओर से प्रखंड क्षेत्र में बांटे गए 3100 सोलर लैंप और पौध वितरण की जानकारी ली। वहीं निरीक्षण के बाद पीसीसीएफ श्री कुलियार ने उपस्थित अधिकारियों को कई निर्देश दिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें