Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsWomen of Hesla Panchayat Unite to Fight Against Land Acquisition
हेसला पंचायत को उजड़ने से बचाने के लिए होगा आंदोलन

हेसला पंचायत को उजड़ने से बचाने के लिए होगा आंदोलन

संक्षेप: हेसला पंचायत की महिलाओं ने शनिवार को हेसला शीतला मंदिर में बैठक की। इस बैठक में प्रदीप महतो को अगुआ साथी के रूप में चुना गया ताकि पंचायत को उजड़ने से बचाया जा सके। महिलाओं ने आंदोलन की योजना बनाने की...

Sun, 14 Sep 2025 01:16 AMNewswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़
share Share
Follow Us on

पतरातू, निज प्रतिनिधि। हेसला शीतला मंदिर प्रांगण में शनिवार को हेसला पंचायत के महिलाओं की बैठक हुईं। जिसकी अध्यक्षता पार्वती देवी और संचालन रानी सिंह ने किया। बैठक में विशेष कर समाजसेवी प्रदीप महतो को आमंत्रित किया गया। लोगों ने बताया कि हेसला पंचायत को उजड़ने और आंदोलन के लिए अगुआ साथी की जरूरत है। साथ ही लड़ाई लड़ने के लिए एक अगुआ साथी का चयन करने पर विचार विमर्श हुआ। जो कि आपलोगों की लड़ाई लड़ सके। महिलाओं ने बताया कि उन्हें गुमराह किया जा रहा। इसलिए वे लोग अगुआ साथी के रूप में प्रदीप महतो को चुना है। साथ ही हेसला पंचायत को उजाड़ने से बचाने के लिए आंदोलन करने और लड़ाई में सहयोग में उम्मीद जताया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

दूसरी ओर प्रदीप महतो ने कहा कि हेसला पंचायत की जमीन अधिग्रहण नहीं हुई है। प्रशासन एवं प्रबंधन जबरदस्ती लोगों को परेशान कर रही है। सभी ग्रामीण वासी एक जुट हो कर आगे बढ़ें। हम अपलोग के साथ है। हेसला पंचायत को उजाड़ने से बचाने के लिए शीघ्र ही आंदोलन की रूप रेखा तैयार किया जाएगा। बैठक में प्रदीप महतो, यशवंत सागर, मनोज कुमार, लक्ष्मी देवी, गुड्डी देवी, अनिता देवी, कविता देवी, अमीना बानो, तन्नू देवी, सावित्री देवी, विभा कुमारी, विराज देवी, सावित्री देवी, पुष्पा देवी, बीनू देवी, आदि दर्जनों महिलाएं शामिल थी। मालूम हो हेसला पंचायत के कॉलोनी में रहने वाले लोगों को 20 नवंबर तक हटाने के लिए सरकार की ओर से नोटिस दी गई है।