ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़बिजली और नाली की पानी की समस्या को लेकर महिलाओ ने पीओ कार्यालय में किया प्रदर्शन

बिजली और नाली की पानी की समस्या को लेकर महिलाओ ने पीओ कार्यालय में किया प्रदर्शन

बिजली और नाली की पानी की समस्या को लेकर शनिवार को महिलाओं ने वार्ड सदस्य आपदा खातून के नेतृत्व में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। प्रबंधन के विरोध में नारेबाजी की। मौके पर वार्ड सदस्य आपदा खातून ने कहा...

बिजली और नाली की पानी की समस्या को लेकर महिलाओ ने पीओ कार्यालय  में किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Sat, 21 Oct 2017 11:05 PM
ऐप पर पढ़ें

बिजली और नाली की पानी की समस्या को लेकर शनिवार को महिलाओं ने वार्ड सदस्य आपदा खातून के नेतृत्व में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। प्रबंधन के विरोध में नारेबाजी की। मौके पर वार्ड सदस्य आपदा खातून ने कहा कि लगभग 10 दिनों से चितरपुरिया मोहल्ला, बालमंडली और मुंडा पट्टी में बिजली नहीं है, नाली का पानी चितरपुरिया मोहल्ला के कई घरों में घुस जा रहा है। जिसके कारण मोहल्ला में कई लोग बीमारी से ग्रसित है। इस संबंध में कई बार परियोजना पदाधिकारी से शिकायत की गई है लेकिन अब तक नाली की समस्या दूर नहीं हुई। बिजली नहीं रहने से बच्चों की पढा्ई भी बाधित हो रही है। सिरका इंजीनियर ने प्रदर्शन कर रहे महिलाओं को आश्वाश्न दिया की जल्द से जल्द दूसरा ट्रांसफर्मर लगाकर बिजली की समस्या दूर की जाएगी। प्रदर्शन करने वालो में आपदा खातून, किरण देवी, रूबी, संगीता, निशा परवीन, रेना देवी, जुलेखा, सरिता, सुमन, आरती देवी सहित दर्जनों महिलाएं शामिल थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें