ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़जान जोखिम में डालकर महिलाएं कर रही कोयला चोरी

जान जोखिम में डालकर महिलाएं कर रही कोयला चोरी

सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना खदान से प्रतिदिन लइयो क्षेत्र की सैकड़ों महिलाएं कोयला चोरी करने में लगी हुई...

जान जोखिम में डालकर महिलाएं कर रही कोयला चोरी
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Tue, 02 Jun 2020 02:33 AM
ऐप पर पढ़ें

सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना खदान से प्रतिदिन लइयो क्षेत्र की सैकड़ों महिलाएं कोयला चोरी करने में लगी हुई हैं। खदान में जहां पर आउटसोर्सिंग कंपनी बीएलए काम कर रही है। वहीं से प्रतिदिन सुबह सात बजे से लेकर दस बजे तक सैकड़ो महिलाएं जान जान जोखिम में डालकर कोयला चोरी करने में लगी रहती हैं। कोयला चोरी होने का मुख्य कारण है खदान के उपर चारदिवारी का नहीं होना। इन्हें रोकने में परियोजना के सुरक्षाकर्मी फेल हैं। सारी महिलाएं खदान से कोयला चोरी करने के बाद उसे अपने घर ले जाती हैं। एक ट्रैक्टर कोयला जमा होने के बाद उसे 7-8 हजार रुपए में बेच देती हैं। यह कोयला आस-पास बंगला भट्ठा चलाने वाले लोग खरीद लेते हैं। इससे जहां सीसीएल को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। वहीं कोयला चोरी के दौरान महिलाओं के साथ दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती है। इस संबंध में परियोजना पदाधिकारी जेएन गुप्ता ने कहा कि इसकी लिखित सूचना घाटो ओपी पुलिस देता हूं। साथ ही चोरी होने वाले क्षेत्र में खदान के अंदर आने वाले रास्ते को बंद करवाता हूं। वहीं सीसीएल सेफ्टी बोर्ड के सदस्य जेपी झा ने कहा कि कोयला चोरी की सूचना से स्थानीय प्रबंधन को अवगत करा दिया हूं। अगर प्रबंधन कोई ठोस कदम नहीं उठाती है, तो इसकी लिखित शिकायत मुख्यालय को करुंगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें