ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़डायन बिसाही का आरोप लगा रॉड से किया हमला

डायन बिसाही का आरोप लगा रॉड से किया हमला

--दो लोगों का सिर फुटा, डीएसपी-इंस्पेक्टर पहुंचे जांच करने गोला थाना क्षेत्र के पुरबड़ीह गांव निवासी शंकर रविदास ने पुलिस महानिदेशक रांची को एक आवेदन स्थानीय प्रेमचंद रविदास व तापेश्वर रविदास पर रॉड...

डायन बिसाही का आरोप लगा रॉड से किया हमला
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Fri, 24 Jul 2020 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

गोला थाना क्षेत्र के पुरबड़ीह गांव निवासी शंकर रविदास ने पुलिस महानिदेशक रांची को एक आवेदन स्थानीय प्रेमचंद रविदास व तापेश्वर रविदास पर रॉड से हमला कर घायल करने का आरोप लगाया है। इसमें कहा गया है कि मेरे पिता रास्ते से गुजर रहे थे, इसी क्रम में उन्होंने रॉड से वार कर दिया। अपने पिता को बचाने जब मैं वहां गया तो उसने मुझ पर भी वार कर दिया। जिससे हम दोनों पिता पुत्र के सिर में गंभीर चोट लगी है। पीड़ित ने बताया कि प्रेमचंद पुलिस विभाग में पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर में कार्यरत है। फिलहाल वह घर आया है। उन्होंने मेरी मां पर डायन बिसाही का आरोप लगाते हुए धमकी दे रहा है कि तुम्हारी मां डायन है तुम सब को छोड़ेंगें नही। मैं स्वयं पुलिस में हुं मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ लेगा। बताया जाता है कि इससे पूर्व भी दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था और दोनों ही पक्ष की ओर से गोला थाना में आवेदन दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार को डीएसपी प्रकाश सोय, इंस्पेक्टर संजय कुमार गुप्ता सदल बल गांव पहुंच कर मामले का निरीक्षण किया। डीएसी ने बताया कि यह पूरा मामला घरेलू विवाद से संबंधित है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े