ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़लोगों के जिंदगी से खिलवाड़ अब नहीं चलेगा : मोहन महतो

लोगों के जिंदगी से खिलवाड़ अब नहीं चलेगा : मोहन महतो

सीसीएल की लापरवाही और अड़ियल रवैये के कारण सारुबेड़ा फीडर ब्रेकर मोड़ में दर्जनों निर्दोष लोग अपनी जान गवां चुके हैं। कोयला निकालने के लिए लोगों की जान से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। उक्त बातें राकोमसं...

लोगों के जिंदगी से खिलवाड़ अब नहीं चलेगा : मोहन महतो
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Thu, 18 Jan 2018 01:08 AM
ऐप पर पढ़ें

सीसीएल की लापरवाही और अड़ियल रवैये के कारण सारुबेड़ा फीडर ब्रेकर मोड़ में दर्जनों निर्दोष लोग अपनी जान गवां चुके हैं। कोयला निकालने के लिए लोगों की जान से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। उक्त बातें राकोमसं अध्यक्ष मोहन महतो ने उठाई है। श्री महतो ने कहा कि कई बार एसडीओ, उपायुक्त और जीएम के साथ उक्त समस्या को लेकर वार्ता हुई, लेकिन हर बार सीसीएल प्रबंधन को चेतावनी के साथ वाहन खड़े करने का दूसरा विकल्प देखने का निर्देश के बावजूद आज तक इस गंभीर समस्या पर कोई पहल नहीं हो पाई। जिसके कारण आए दिन फीडर ब्रेकर के साथ साथ उससे सटे दो अन्य मोड़ पर दुर्घटनाएं हो रही है जिसमें निर्दोष लोगों की जान जा रही है। उन्होंने पुलिस को भी इस समस्या से निजात दिलाने की अपील करते हुए जल्द ही वृहत आंदोलन करने की घोषणा की। जिसमें आसपास के सैकड़ों ग्रामीण सड़क को जाम कर देंगे और जब तक काम नहीं होगा अनिश्चितकालीन सड़क जाम रहेगा। वहीं ओपी प्रभारी राधेश्याम राम सहित सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने इसमें पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें