West Bokaro School Meeting Focuses on Enrollment Parental Involvement and Student Achievements शिक्षक अभिभावक गोष्ठी में कई अहम मुद्दों पर विचार विमर्श, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsWest Bokaro School Meeting Focuses on Enrollment Parental Involvement and Student Achievements

शिक्षक अभिभावक गोष्ठी में कई अहम मुद्दों पर विचार विमर्श

वेस्ट बोकारो नंबर-12 में प्रधानाध्यापिका प्रिस्का मिंज की अध्यक्षता में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 12 Sep 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षक अभिभावक गोष्ठी में कई अहम मुद्दों पर विचार विमर्श

वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। राजकीय मध्य विद्यालय वेस्ट बोकारो नंबर-12 में प्रधानाध्यापिका प्रिस्का मिंज की अध्यक्षता में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन हुआ। बैठक में मुख्य अतिथि बारुघुटू पूर्वी की मुखिया विभा देवी, मध्य पंचायत की पंसस अनामिका सिन्हा उपस्थित थें। गोष्ठी में मुख्य रुप से विद्यालय में 100% नामांकन और उपस्थिति, रेल परीक्षा और विद्यालय की उपलब्धि, एफएलएन की जानकारी, आईसीटी कक्षाओं एवं संचालन की जानकारी, माता पिता की भागीदारी पर चर्चा, व्यवसायिक शिक्षा की जानकारी, छात्रों में लर्निंग गैप को पाटना, पुस्तकालय का उपयोग की जानकारी, स्वैच्छिक सहयोग एवं मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय एवं आदर्श विद्यालय, सीबीएसई बोर्ड से पड़ने का अवसर होने जैसे कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।

इस चर्चा में अभिभावकों की ओर से कई अहम जानकारी सामने आई। जिसका समाधान का आश्वासन देते हुए प्रधानाध्यापिका प्रिस्का मिंज ने कहा कि विद्यालय को और पढन पाठन को और बेहतर करने के प्रयास की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सभी अभिभावकों से सहयोग की अपेक्षा की। मुखिया विभा देवी ने माता-पिता और अभिभावकों को बच्चों को विद्यालय से जोड़ने ओर शिक्षित करने पर जोर दिया। इसके उपरांत आठवीं कक्षा के बच्चों के बीच साइकिल का वितरण किया गया। बैठक में मुख्य रुप से विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष शम्मा परवीन, संजय रविदास, रुणा कुमारी, उषारानी कुजूर, मसीधनी एक्का, ज्योति देवी सहित माता-पिता समिति के सदस्य उपस्थित थें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।