Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Water supply disrupted in Sirka area of CCl Aragada region Ramgarh

सिरका अरगड्डा में पानी के लिए लोग परेशान, कोलियरी बंद करायी

सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के सिरका अरगड्डा क्षेत्र में पानी सप्लाई पूरी तरह बाधित है, जिससे लोगों के बीच हाहाकार मचा हुआ है।

सिरका अरगड्डा में पानी के लिए लोग परेशान, कोलियरी बंद करायी
Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 7 Aug 2024 07:36 PM
हमें फॉलो करें

रामगढ़, निज प्रतिनिधि। सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के सिरका अरगड्डा क्षेत्र में शनिवार से पानी सप्लाई पूरी तरह बाधित है। इससे लोगों के बीच पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। अरगड्डा के सुभाष नगर, चौहान मोहल्ला, ऑफिसर कॉलोनी, बाज़ार, चेक पोस्ट, माईनस क्वाटर, नीचे धोड़ा, जीपी कैम्प, सिरका के बाज़ार, एमपीआई, मुंडा पट्टी, बाल मंडली, चित्रपुरिया मोहल्ला, बंगाली धोड़ा, बुधबाजार सहित कई कॉलोनी के लगभग 20 हज़ार से भी ज़्यादा लोग इससे प्रभावित है। लोग डेकची, बाल्टी लेकर इधर-उधर भटकने को विवश हैं। पेयजल की व्यवस्था नहीं रहने के कारण कहीं-कहीं लगाए गए चापानल पर लोगों की भीड़ लग रही है। कुछ लोग फिल्टर प्लांट से खरीद कर पानी अपने घरों में ले रहे है। कॉलोनी में पानी सप्लाई की मांग को लेकर बुधवार को सीसीएल कर्मियों ने सिरका खदान का उत्पादन ठप्प करा दिया। अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी भी की। सीसीएल कर्मियों का कहना है कि जल्द से जल्द कॉलोनी में पानी सप्लाई चालू किया जाए। जब तक पानी नहीं मिलेगा काम बाधित रहेगा। काम ठप होने की सूचना मिलते ही सिरका परियोजना पदाधिकारी श्रीकांत शर्मा घटनास्थल पहुंचकर मज़दूरों से वार्ता किए। वार्ता के दौरान मज़दूरों ने कहा कि शनिवार से पानी सप्लाई बाधित है। कॉलोनी में पानी नहीं मिल रहा है। यदि लगातार हो रही बारिश के कारण मोटर डूब गया तो यह प्रबंधन की लापरवाही है। प्रबंधन मॉनसून प्रीपरेशन को लेकर पहले से तैयारी क्यों नहीं किया था। ई एन्ड एम विभाग के अधिकारी ने आश्वासन दिया की शाम 5 बजे तक किसी भी हाल में पानी सप्लाई चालू कर दिया जाएगा।

आश्वासन के बाद सिरका खदान का उत्पादन शुरू हुआ। लगभग 2 घंटे तक काम बंद रहा। मौके पर सतेन्द्र महतो, मनोज पाल, पिंटू सिंह, एहसान अंसारी, साजिद, शांता, मुन्ना सिंह, अखिलेश मिश्रा सहित कई उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें