ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़गलत ड्रेन निर्माण के कारण घर और दुकान में घुसा पानी

गलत ड्रेन निर्माण के कारण घर और दुकान में घुसा पानी

केदला क्षेत्र में हुयी मुसलाधार की बारिश के कारण लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा...

गलत ड्रेन निर्माण के कारण घर और दुकान में घुसा पानी
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Fri, 10 Jul 2020 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

केदला क्षेत्र में हुयी मुसलाधार की बारिश के कारण लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। लगातार हुयी बारिश के कारण केदला तीन नंबर निवासी राशन दुकानदार सुदामा पांडेय, सिमेंट दुकानदार परमेश्वर महतो, कपड़ा दुकानदार अजय सिंह, नारायण साव, बिनोद लाल, सोहर महतो सहित कई अन्य लोगों के दुकान और घरों में पानी घुस गया है। इस संबंध में लोगों ने कहा कि चोपड़ा मोड़ से लेकर झारखंड पीट ऑफिस तक 14 करोड़ रुपए की लागत से सड़क, पुल और ड्रेन का निर्माण हो रहा है। ठेकेदार ने ड्रेन का निर्माण गलत तरिके से किया है। जिसके कारण बरसात का पानी घर और दुकान में घुस जा रहा है। लोगों ने कहा कि ड्रेन सड़क से उच्चा बनाया गया है, जिसकी वजह से पानी ड्रेन में नहीं जाकर घर और दुकान में घूस रहा है। केदला तीन नंबर के दर्जनों लोगों ने इसकी लिखित शिकायत सीसीएल हजारीबाग कोयला क्षेत्र के जीएम एनके सिन्हा से किया है। जीएम को दिये गये आवेदन में कहा है कि निर्माण कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही है। एक ओर सड़क निर्माण हो रहा है वहीं दूसरी ओर दरारें पड़ रही है। केदला प्रोजेक्ट में स्थानीय लोगों ने नाली निर्माण के लिए जगह देने के बाद भी नाली निर्माण नहीं किया जा रहा है। वहीं जहां नाली का निर्माण किया गया है, वहां का निकासी सही दिशा में नहीं होने के कारण जल जमाव हो रहा है। कई जगह पुराने पुल पुलिया का निर्माण को अनदेखी कर काम किया जा रहा है। लोगों ने जीएम से नियम संगत काम कराने की बात कही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें