Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Water Crisis in Patratu Due to Burst Pipeline Near Railway Crossing Local MLA Visits Site

पतरातू रेलवे क्रॉसिंग के निकट जल पाईप फटने से कोयलांचल में पानी का हाहाकार

पतरातू रेलवे क्रॉसिंग के पास जल पाइप 10 दिन पहले से फट गया है, जिससे पूरे कोयलांचल क्षेत्र में पानी की कमी हो गई है। स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद ने रविवार को इसका जायजा लिया और महाप्रबंधक के साथ बैठक...

पतरातू रेलवे क्रॉसिंग के निकट जल पाईप फटने से कोयलांचल में पानी का हाहाकार
Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sun, 11 Aug 2024 07:43 PM
हमें फॉलो करें

पतरातू, निज प्रतिनिधि। पतरातू रेलवे क्रॉसिंग के निकट जल पाइप 10 दिन पूर्व से ही फट गया है। जिससे पूरे कोयलांचल क्षेत्र में पानी का आकार मचा हुआ है। इसकी सूचना मिलने के बाद इसका जायजा लेने के लिए रविवार को स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद पहुंची। यह सीसीएल क्षेत्र में जलापूर्ति कर रहा जल पाईप है जो फट गया है। जिससे पूरे कोलांचल क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित हो गई है। इससे 10 दिन पहले से ही पूरे कोयलांचल क्षेत्र में पानी का हाहाकार मचा हुआ है। पतरातू डैम से सीसीएल फिल्ट्रेशन प्लांट में पानी का सफाई की जाती है। इसके बाद प्रखंड के पूरे सीसीएल कॉलोनी क्षेत्र में जलापूर्ति किया जाता है। यह भी बताया जाता है कि सीसीएल की ओर से रेलवे विभाग से फटे हुए पाईप के की मरमती के लिए एनओसी लेने के लिए जद्दोजहद कर रही है। सीसीएल का यह जल पाइप पतरातू रेलवे फाटक के निकट रेलवे ट्रैक से सटा हुआ है।

दूसरी और दूसरी ओर सीसीएल का यह जल पाइप कैसे फटा यह बात साफ नहीं हो पा रहा है। कुछ कर्मियों ने बताया कि ओवरब्रिज निर्माण करने वाली कंपनी यहां पर काम कर रही थी। इसी दौरान जेसीबी मशीन से जल पाइप फट गया और सीसीएल कॉलोनी क्षेत्र में जलापूर्ति किए जा रहे हजारों गैलन पानी बर्बाद हो गया। दूसरी ओर ओवर ब्रिज निर्माण कार्य करने वाले कंपनी के एक अधिकारी ने पूर्व में ही बताया था कि सीसीएल की ओर से वहां पर गड्ढा खोदने के लिए जेसीबी मशीन की मांग की गई थी। कंपनी की ओर से जल पाइप को नहीं तोड़ा गया है। गलती चाहे जिसकी हो इस जल पाईप के फटने से पतरातू प्रखंड के कोयलांचल क्षेत्र के भुरकुंडा रिवर साइड, बरकाकाना, एके कोलियरी, सेंट्रल सौंदा, गिद्दी आदि के दर्जनों सीसीएल कालोनी क्षेत्र जलापूर्ति बाधित हो गया है।

--- विधायक अंबा प्रसाद ने बड़का सयाल के महाप्रबंधक के साथ की बैठक

विधायक अंबा प्रसाद ने पतरातू रेलवे फाटक के निकट फटे हुए जल पाइप का जायजा लेने के बाद बड़का सयाल के महा प्रबंधक अजय कुमार सिंह के साथ बैठक की। जिसमें बड़का सयाल क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। साथ ही फटे हुए जल पाइप और क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर सकारात्मक बात हुई। जिसमें महा प्रबंधक के की ओर से एक से दो दिन के अंदर पानी की समस्या खत्म करने की बात कही। मौके पर पतरातू बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, कुरांचल क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि अमित साहू, सेंट्रल संध्या के मुखिया तिलेश्वर साह, सयाल दक्षिणी के मुखिया जगदीश साह, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मुकेश साहू, अजय पासवान, विनोद साहू, बालेश्वर बेदिया, जय सिंह, रामकेवल सिंह, रामेश्वर साहू, चंदन साहू आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें