ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़ स्वंयसेवकों ने गरीब बच्चों के बीच बांटे नास्ते

स्वंयसेवकों ने गरीब बच्चों के बीच बांटे नास्ते

जुबिली कॉलेज भुरकुंडा एनएसएस इकाई दो और विभावि के स्वंयसेवको ने सोमवार को गिद्दी के गरीब बच्चों के बीच...

 स्वंयसेवकों ने गरीब बच्चों के बीच बांटे नास्ते
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Mon, 25 May 2020 11:34 PM
ऐप पर पढ़ें

जुबिली कॉलेज भुरकुंडा एनएसएस इकाई दो और विभावि के स्वंयसेवको ने सोमवार को गिद्दी के गरीब बच्चों के बीच नास्ते का वितरण किया। साथ उक्त सभी बच्चों को ईद पर्व की शुभकामनाएं दिया। इस मौके पर स्वयंसेवको ने उपस्थित बच्चों के साथ कोराना महामारी से बचाव के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी किया। साथ ही स्वयंसेवको ने बच्चो को कोराना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जानकारी दिया। साफ सफाई रखने और हमेशा साबुन से हाथ धोने और सेनेटाइर के उपयोग करने के लिए भी बताया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मेंजुबिली कॉलेज के प्रो. अर्जुन कुमार मिश्रा, सिटिजन फोरम स्कूल गिद्दी के प्राचार्य उदयशंकर भट्टाचार्या, स्वयंसेवक पूजा कुमारी, राबिया, कुलसुम, अंकिता, सिमरन मुंडा ने योगदान किए।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े