इंटर कॉलेज प्रतियोगिता के लिए रवाना हुई जुबिली की टीम
भुरकुंडा के जुबिली कॉलेज की 16 सदस्यी एथलेटिक्स टीम, कोच नवीन कुमार के नेतृत्व में, प्रतियोगिता के लिए रवाना हुई। प्राचार्य डॉ एकेएस झा ने टीम को शुभकामनाएं दीं। तीन दिवसीय प्रतियोगिता 4 दिसंबर से संत...

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। विनोबा भावे इंटर कॉलेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए मंगलवार को जुबिली कॉलेज भुरकुंडा की 16 सदस्यी टीम कोच नवीन कुमार के नेतृत्व में रवाना हुई। कॉलेज के प्राचार्य डॉ एकेएस झा और खेल विभागाध्यक्ष मनोज प्रसाद ने टीम को शुभकामनाएं देकर रवाना किया। मौके पर प्राचार्य ने बताया कि 4 दिसंबर से संत कोलंबस कॉलेज हजारीबाग की मेजबानी में तीन दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित होगा। उन्हें पूरा यकीन है कि कॉलेज की टीम बेहतर प्रदर्शन कर इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए चयनित होगी। टीम में अंजलि मुंडा, आकृति उरांव, अनुराधा कुमारी, मुस्कान विश्वकर्मा, सोनी कुमारी, भारती कुमारी, पूजा कुमारी, गीता कुमारी, अंजलि कुमारी, आइशा कुमारी, सिमरन भारती, विशाल मांझी, मुन्ना बेदिया, विकास उरांव, राजेंद्र उरांव, कृष्ण कुमार मुंडा शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।