ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़परेज पूर्वी और तापिन परियोजना में ग्रामीणों ने ट्रांसपोर्टिंग रोकी

परेज पूर्वी और तापिन परियोजना में ग्रामीणों ने ट्रांसपोर्टिंग रोकी

घाटो ओपी क्षेत्र के कसमार और बंजी गंझू टोला के ग्रामीणों ने सीसीएल की परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना और तापिन उत्खनन परियोजना से होने वाला कोयला ट्रांसपोर्टिंग रोक दिया है। जिसकी वजह से जगह-जगह दर्जनों...

परेज पूर्वी और तापिन परियोजना में ग्रामीणों ने ट्रांसपोर्टिंग रोकी
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Sat, 10 Jun 2017 11:45 PM
ऐप पर पढ़ें

घाटो ओपी क्षेत्र के कसमार और बंजी गंझू टोला के ग्रामीणों ने सीसीएल की परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना और तापिन उत्खनन परियोजना से होने वाला कोयला ट्रांसपोर्टिंग रोक दिया है। जिसकी वजह से जगह-जगह दर्जनों डंपर कोयला लोड लेकर सड़क के किनारे खड़े रहे। मालूम हो कि गुरुवार के दिन बिरहोर टोला के समीप तेज गति से आ रहे एक डंपर ने टाटा इंडिगो कार को टक्कर मार दिया था। इस घटना में जहां तीन लोगों की मौत हो गई थी, वहीं दो लोगों का इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है। मृतक और घायलों के परिजनों के लिए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर दो दिन सड़क जाम रखा था, लेकिन वार्ता में मुआवजे की रकम को लेकर सहमति नहीं बनी। उसके बाद ग्रामीणों ने इस सड़क से कोयला ट्रांसपोर्टिंग नहीं होने देने की चेतावनी दी थी। इस निर्णय के बाद शनिवार से ग्रामीणों ने कोयला ट्रांसपोर्टिंग रोक दिया है। इस आंदोलन में कार्तिक गंझू, मेघनाथ तुरी, पारसनाथ गंझू, उमेश गंझू, संजय गंझू, लूटन गंझू, राजू गंझू, बासुदेव भोगता सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें