ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़हेसालौंग के ग्रामीणों ने सवैयागढ़ा डैम निर्माण का काम रोका

हेसालौंग के ग्रामीणों ने सवैयागढ़ा डैम निर्माण का काम रोका

हेसालौंग की ग्रामीण कमेटी ने रविवार को सवैयागढ़ा डैम निर्माण में घटिया सामाग्री लगाए जाने के विरोध में निर्माण कार्य रोकवा दिया है। डैम निर्माण कार्य रोकवाने वाला हेसालौंग ग्रामीण कमेटी ने कहा कि...

हेसालौंग के ग्रामीणों ने सवैयागढ़ा डैम निर्माण का काम रोका
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Mon, 04 Jun 2018 12:46 AM
ऐप पर पढ़ें

हेसालौंग की ग्रामीण कमेटी ने रविवार को सवैयागढ़ा डैम निर्माण में घटिया सामाग्री लगाए जाने के विरोध में निर्माण कार्य रोकवा दिया है। डैम निर्माण कार्य रोकवाने वाला हेसालौंग ग्रामीण कमेटी ने कहा कि सवैयागढ़ा डैम निर्माण कार्य में ठेकेदार के लगाए जा रहे घटिया सामाग्री की जांच होने तक काम चालू नहीं होने देंगे। ग्रामीणों ने बताया कि डैम निमौण कार्य में घटिया बालू के नाम पर मिट्टी, दो नंबंर का पत्थर और पीसीसी की कम मोटाई का किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि लंबे आंदोलन के बाद हेसालौंग में पानी की समस्या को देखते हुए गांव में सरकार की ओर से एक करोड़ 51 लाख रुपए की लागत से सवैयागढ़ा डैम का निर्माण कार्य कि जा रहा है। पर ठेकेदार प्राक्कलन के अनुसार निर्माण कार्य नहीं कर रहा है। इसे लेकर हेसालौंग ग्रामीण कमेटी पहले भी ठेकेदार को चेताए थे। बावजूद इसके ठेकेदार डैम निर्माण का काम सही नहीं कर रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि प्राकलन के अनुसार एक करोड़ रुपए मिट्टी काटने में और 51 लाख रुपए पीसीसी और ब्रिक्स आदि के काम में खर्च करना था। निर्माण काम रोकने वालों में मुखिया पच्चु भुइयां, पंसस कौलेश्वर रजवार, पच्चु राणा, संतोष साहू, विशेश्वर साहू, विनोद कुमार, दिनेश प्रसाद, रामप्रवेश गोप, अर्जुन साव, रंजीत कुमार आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें