गोड़ातु के ग्रामीणों ने वन बचाने का लिया संकल्प
गोड़ातु गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को वन सुरक्षा का संकल्प लिया। दुलमी प्रखंड क्षेत्र के गोड़ातु गांव में वन सुरक्षा समिति सहित ग्रामीणों की एक...

दुलमी, निज प्रतिनिधि
गोड़ातु गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को वन सुरक्षा का संकल्प लिया। दुलमी प्रखंड क्षेत्र के गोड़ातु गांव में वन सुरक्षा समिति सहित ग्रामीणों की एक आवश्यक बैठक हुई। बैठक में जंगल की सुरक्षा कैसे हो इस पर विस्तार से चर्चा की गई और ग्रामीणों ने वन विभाग से प्रोत्साहन राशि की मांग की। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक दिन एक 16 सदस्य टीम वनों की सुरक्षा के लिए जंगल में गश्त करेंगे। इस दौरान जंगल से लकड़ी पत्ते व बांस करील लाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि वनों की अंधाधुंध कटाई इन दिनों हो रही है। जिसके कारण जंगल तेजी के साथ समाप्त होते जा रहे हैं। जंगलों की सुरक्षा हम ग्रामीणों का दायित्व है, इसलिए आज से वनों की सुरक्षा के लिए ग्रामीण पूरी तरीके से कमर कसकर तैयार है। बैठक की अध्यक्षता मुखलाल महतो व संचालन मित्रलाल महतो ने किया। मौके पर राम कुमार महतो, केतरू महतो, सुभाष चंद्र महतो, सुकर महतो, हरीश चंद्र महतो, खुशी साव, गणेश करमाली, खिरोधर महतो, सोना लाल महतो, भुनेश्वर महतो, रूपलाल महतो, वीरेंद्र महतो, कैलाश महतो, दिलीप महतो, टिकेश्वर महतो, प्रकाश महतो, पंचित महतो, धनेश्वर गंझू, लालकू महतो, तुसालार मुंडा आदि ग्रामीण मौजूद थे।
