ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़जंगल से कच्चा लकड़ी काटने की रोक को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक

जंगल से कच्चा लकड़ी काटने की रोक को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक

गांव के ग्रामीणों ने बैठक की। जिसकी अध्यक्षता प्रधान महतो ने की। बैठक में ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि पलानी और इसके आसपास के जंगलों से कोई...

जंगल से कच्चा लकड़ी काटने की रोक को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Sat, 22 Aug 2020 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

जंगल से कच्चा लकड़ी काटने की रोक को लेकर पलानी गांव के ग्रामीणों ने बैठक की। जिसकी अध्यक्षता प्रधान महतो ने की। बैठक में ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि पलानी और इसके आसपास के जंगलों से कोई भी ग्रामीण कच्चा लकड़ी नहीं काटेंगे। साथ ही कच्चा लकड़ी काटकर अपने घर नहीं लाएंगे। इसके अलावा बांस के करील भी नहीं लाएंगे। यदि वे ऐसा करते हुए पकड़े गए तो उन्हें दंडित किया जाएगा। मौके पर यशोदा देवी, सुमन देवी, सरीता, मीणा, हेमंती, शीला, शांति, लाखो, गुलाबो, मुनकी, बुधनो, लक्ष्मी देवी आदि शामिल थे। फोटो-पतरातू 05-जंगल से कच्चा लकड़ी नहीं काटने को लेकर बैठक करते ग्रामीण।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें