Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsVillagers Halt CCL Kedla Outsourcing Work Over Employment and Compensation Demands

सभी को साथ लेकर किया जाएगा कोयला उत्पादन: दिनेश

वेस्ट बोकारो के ग्रामीणों ने सीसीएल की केदला उत्खनन परियोजना का आउटसोर्सिंग काम रोक दिया। ग्रामीणों ने नियोजन और मुआवजा की मांग की। आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारी ने आश्वासन दिया कि सभी को साथ लेकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 4 Feb 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on
सभी को साथ लेकर किया जाएगा कोयला उत्पादन: दिनेश

वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल की केदला उत्खनन परियोजना आउटसोर्सिंग का काम मंगलवार को ग्रामीणों ने नियोजना और मुआवजा की मांग को लेकर रोक दिया। इस संबंध में आउटसोर्सिंग कंपनी विष्णु शिवा इंफ्रास्ट्रक्चर के दिनेश उपाध्याय ने कहा कि हम यहां सभी को साथ लेकर कोयला उत्पादन करेंगे। यहां मुझे लंबे समय तक कोयला उत्पादन करना है। जिन ग्रामीणों को नियोजन और मुआवजा नहीं मिला है उनके लिए हम अपने स्तर से भी प्रबंधन के साथ मिलकर काम करेंगे और उनका अधिकार दिलाने के लिए प्रयास करेंगे। वहीं केदला पीओ एसके त्रिवेदी ने कहा कि कुछ लोगों के नियोजन का पेपर काफी आगे तक बढ़ चुका है। बहुत जल्द सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा। प्रबंधन हर संभव ग्रामीणों को सहयोग करने का भरोष देती है। ज्ञात हो की बसंत पंचमी के दिन ही आउटसोर्सिंग कंपनी का पिट ऑफिस के पास बना कैंप से मशीन को आउटसोर्सिंग पेंच ले जाने के लिए पहल किया गया। लेकिन कार्य शुरु होने से पूर्व ही ग्रामीणों ने नियोजना और मुआवजा की मांग को लेकर काम रोक दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें