कुरसे में एडवेंचर स्पोर्ट्स का ग्रामीणों ने उठाया आनंद
झारखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सूबे के पर्यटन विभाग ने सोमवार को भदानीनगर के कुरसे मैदान में एडवेंचर स्पोर्ट्स का आयोजन किया। इसमें...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Tue, 12 Jul 2022 05:00 AM
ऐप पर पढ़ें
भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि।
झारखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सूबे के पर्यटन विभाग ने सोमवार को भदानीनगर के कुरसे मैदान में एडवेंचर स्पोर्ट्स का आयोजन किया। इसमें स्थानीय ग्रामीण व युवाओं ने पैरासेलिंग राइडिंग और एटीवी बाइक चलाने का भरपूर आनंद उठाया। इस दौरान एडवेंचर ट्रेवेल्स एकेडमी के लोग ग्रामीणों को स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग भी दे रहे थे। मौके पर ट्रेनरों ने बताया कि एडवेंचर स्पोर्ट्स में 10 वर्ष के ऊपर के लोग भाग ले सकते हैं। एडवेंचर स्पोर्ट्स को सफल बनाने में पंकज केसरी, सुनील कुमार, राकेश, प्रकाश राणा, सत्यम कुमार, मनोरंजन कुमार, दिलेश्वर आदि ने योगदान दिया।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
