Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Viral Video Shows Government School Charging Extra Fee from Students

गोला में स्कूली बच्चों से एक सौ रुपया लेने का वीडियो वायरल

प्रबंधन समिति के फैसले से लिया जा रहा है पैसा : प्रभारी, हमें नहीं मालूम की क्यों लिया जा रहा है पैसा : अध्यक्ष

गोला में स्कूली बच्चों से एक सौ रुपया लेने का वीडियो वायरल
Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 13 Aug 2024 06:19 PM
हमें फॉलो करें

गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के बच्चों से एक सौ रुपया लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस विडीयो के वायरल होते ही क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाए हो रही है। एक ओर जहां सरकार कई तरह की योजनाएं चलाकर विद्यालय में शतप्रतिशत छात्रों के ठहराव सुनिश्चित करने के प्रयास में है। वहीं दूसरी ओर शिक्षक बच्चों को योजनाओं का लाभ दिलाने के बजाए उससे किसी ना किसी बहाने पैसे ऐंठने में लगे है। मंगलवार को ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया में तेजी से वायरल है। यह वीडियो में उत्क्रमित उच्च विद्यालय चक्रवाली का बताया जा रहा है। यहां के हेडमास्टर एक छात्र से विकास शुल्क के नाम पर एक सौ रुपया वसूल रहा था। इस अतिरिक्त शुल्क का रसीद भी नहीं दिया जा रहा था। एक अभिभावक ने इस सम्बन्ध में प्रधानाध्यापक से पूछा तो उन्होंने बताया कि हमलोग बच्चों से पैसा ले सकते हैं। यह पैसा स्कूल के विकास में खर्च होता है। पूछे जाने पर प्रधानाध्यापक ने बताया कि छात्रों से एक सौ रुपए अधिक शुल्क लेने का निर्णय स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक में लिया गया है। इस संबंध में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि हमें मालूम नहीं है कि बच्चों से अतिरिक्त पैसा क्यों लिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें