Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Vehicles seized in cow smuggling should be investigated Deepak Mishra

गौ तस्करी में जब्त वाहनों की जांच हों : दीपक मिश्रा

गोला थाना अंतर्गत अवैध रूप से ले जा रहे गौवंश को थाने से कुंदरुकलां सरैया स्थित गौशाला में देख भाल के लिए भिजवाया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sun, 4 Aug 2024 06:30 PM
share Share

रामगढ़, निज प्रतिनिधि
पिछले दिनों गोला थाना अंतर्गत अवैध रूप से ले जा रहे गौवंश को थाने से कुंदरुकलां सरैया स्थित गौशाला में देख भाल के लिए भिजवाया गया था। जिसकी स्थिति देखने हिंदू रक्षा दल के दीपक मिश्रा अपने दल बल के साथ पहुंचे। गौशाला में गायों का भोजन उपलब्ध करवाते हुए गौशाला की दयनीय स्थिति पर चिंता जताई। साथ हीं क्रूरता पूर्वक पिकअप वैन में ठूंस कर ले जाने की वजह से चोटिल हुई गाय को देखते हुए कहा कि दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही इस बात की भी जांच हो कि पकड़े गए पिकअप वैन का मालिक गैर-हिन्दू होते हुए भी अपनी गाड़ी में हिंदू देवी देवताओं और प्रतीक चिन्हों का उपयोग किए जाने के पीछे क्या कारण है। उन्होंने उन गोपालकों से भी अपील किया कि चंद रुपयों के लिए बूढ़ी गायों को किसी कसाई के हाथों न बेच कर उसे गौशाला में दान करें। जिससे की बूढ़ी हो चुके गोवंशों की देख रेख हो सके और वो अपनी पूरी आयु जीते हुए आपको आशीर्वाद दें। मौके पर गौशाला संचालक भीम महतो, ब्रजेश सिन्हा, ओमप्रकाश महतो, वर्तमान मुखिया एवं वार्ड पार्षद आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें