ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़तीस तक 15 पेट्रोल पंपों में शुरू होंगे वाहन प्रदूषण जांच केंद्र

तीस तक 15 पेट्रोल पंपों में शुरू होंगे वाहन प्रदूषण जांच केंद्र

परिवहन पदाधिकारी केके राजहंस ने अपने कार्यालय में बुधवार को समस्त पेट्रोल पंप संचालकों के साथ वाहन प्रदूषण उपकरण स्थापित करने को लेकर एक बैठक की। बैठक में डीटीओ ने मौजूद पंप संचालकों को निर्देश देते...

तीस तक 15 पेट्रोल पंपों में शुरू होंगे वाहन प्रदूषण जांच केंद्र
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Thu, 26 Sep 2019 01:31 AM
ऐप पर पढ़ें

परिवहन पदाधिकारी केके राजहंस ने अपने कार्यालय में बुधवार को समस्त पेट्रोल पंप संचालकों के साथ वाहन प्रदूषण उपकरण स्थापित करने को लेकर एक बैठक की। बैठक में डीटीओ ने मौजूद पंप संचालकों को निर्देश देते हुए कहा है कि जो पेट्रोल पंप संचालक पीयूसी के लिए आवेदन नहीं दिए है वो तीस सितंबर तक जाम कर दें। इन्होंने बताया कि जो पेट्रोल पंप तय समय सीमा के अंदर पीयूसी के लिए आवेदन जमा नहीं करेंगे उनका ट्रेड लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।15 पेट्रोल पंपों में लगा लिए गए हैं प्रदूषण जांच उपकरणवाहन प्रदूषण जांच उपकरण लगाने को लेकर डीटीओ ने बताया कि अबतक लगभग 15 पेट्रोल पंप संचालकों ने वाहन प्रदूषण जांच के लिये उपकरण लगा लिए हैं। जिन्हें अब विभाग से लॉगिन और पासवर्ड दिया जाना है। उन्होंने बताया कि जिन पेट्रोल पंप में उपकरण लग गए हैं उनके पंपों में तीस सितंबर तक वाहन प्रदूषण जांच उपकरण शुरू कर दिए जाएंगे। वहीं जिस पेट्रोल पंप में वाहन प्रदूषण जांच उपकरण नहीं लगाए गए हैं वहां पर अगले माह तक यह उपकरण लगा लिया जाएगा।कार्रवाई नहीं करने पर डीटीओ का रुकेगा वेतनपरिवहन विभाग से डीटीओ को प्राप्त आदेश में यह स्पस्ट दर्शाया गया है कि जो पेट्रोल पंप तीस सितंबर तक वाहन प्रदूषण जांच उपकरण लगाने के लिए अपना आवेदन विभाग को जमा नहीं करते है उनपर डीटीओ कार्रवाई करते हुए उनका ट्रेड लाइसेंस रद्द करेंगे। ऐसा नहीं करने पर संबंधित जिले के डीटीओ के वेतन रोक दिए जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें