श्री राणी सती दादी मंदिर में आज वेक्सीनेशन शिविर
श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट एवं जिला प्रशासन रामगढ़ की ओर से 17 एवं 19 सितंबर को बिजुलिया तालाब रोड स्थित दादी मंदिर के प्रांगण में कोविड-19 का...

रामगढ़। निज प्रतिनिधि
श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट एवं जिला प्रशासन रामगढ़ की ओर से 17 एवं 19 सितंबर को बिजुलिया तालाब रोड स्थित दादी मंदिर के प्रांगण में कोविड-19 का वैक्सीनेशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। वेक्सिनेशन कैम्प के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के अलावा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ स्वराज, रेड क्रॉस के जिला संयोजक डॉ मृत्युंजय ठाकुर संयुक्त रूप से उपस्थित रहेंगे। श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल एवं सचिव सुनील अग्रवाल ने शहर के सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि जिन्होंने भी अभी तक वेक्सीन नहीं लिया हो। वह कृपया इस शिविर में अवश्य आएं और वेक्सीन लगवा कर और अपने पूरे परिवार की रक्षा स्वयं करें। प्रकाश पटवारी एवं इंदर अग्रवाल के संयोजक में आयोजित कैम्प में कोविशील्ड 18 प्लस के सभी नागरिकों का वेक्सीनेशन किया जाएगा ।
