ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़अव्वल रहे विद्यार्थियों को किया प्रोत्साहित

अव्वल रहे विद्यार्थियों को किया प्रोत्साहित

पंडवा। पलामू जिले के पंडवा में गुरुवार को कार्यक्रम कर मैट्रिक और इंटरमीडियट साइंस की परीक्षा में में बेहतर करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया...

अव्वल रहे विद्यार्थियों को किया प्रोत्साहित
हिन्दुस्तान टीम,पलामूFri, 01 Jul 2022 01:20 AM
ऐप पर पढ़ें

पंडवा। पलामू जिले के पंडवा में गुरुवार को कार्यक्रम कर मैट्रिक और इंटरमीडियट साइंस की परीक्षा में में बेहतर करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सह सदर एसडीओ राजेश शाहा और पड़वा के थाना प्रभारी रूपेश कुमार दुबे ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया। साथ ही खूब मेहनत नियमित रूप से करने पर बल दिया। अध्यक्षता करते हुए द ग्रांड कोचिंग के निदेशक शैलेश मेहता ने कहा कि संस्था से जुड़े व मैट्रिक में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 17 बच्चों को दो साल तक नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी। इंटर साइंस में बेहतर करने वाले दो बच्चों को भी प्रोत्साहित किया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें