ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़संयुक्त मोर्चा ने गिद्दी वर्कशॉप और एकेसी में पिट मीटिंग किया

संयुक्त मोर्चा ने गिद्दी वर्कशॉप और एकेसी में पिट मीटिंग किया

हड़ताल को सफल बनाने की किया अपील, कहा मजदूर विरोधी नीतियां नहीं करेंगे बर्दास्त संयुक्त मोर्चा ने गुरुवार को गिद्दी एक्सावेशन वर्कशॉप और एकेसी में पिट मीटिंग किया। इसकी अध्यक्षता...

संयुक्त मोर्चा ने गिद्दी वर्कशॉप और एकेसी में पिट मीटिंग किया
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Fri, 26 Jun 2020 01:15 AM
ऐप पर पढ़ें

संयुक्त मोर्चा ने गुरुवार को गिद्दी एक्सावेशन वर्कशॉप और एकेसी में पिट मीटिंग किया। इसकी अध्यक्षता मजदूर नेता मिथिलेश सिंह ने किया। जबकि मीटिंग को मिथिलेश सिंह, कन्हैया सिंह, बैजनाथ मिस्त्री, अरुण सिंह, सीपी संतन, प्रदीप अखौरी, जन्मेजय सिंह, जगदीश बेदिया आदि ने संबोधित किया। यूनियन के नेताओं ने पिट मीटिंग को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर मजदूर विरोधी नीतियों को लागू करने का आरोप लगाया। मोर्चा में शामिल यूनियन नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार कॉमर्शियल माइनिंग करके कोयला उद्योग को तबाह करने पर तुली हुई है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जायेगा। इसलिए सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों के विरोध में दो से चार जुलाई तक आहूत हड़ताल को सफल बनाना होगा। यूनियन नेताओं ने सभी कोयला कर्मियों से एकजुट होकर हड़ताल को सफल बनाने की अपील किया है। इस असवर पर मनोकामना सिंह, इदरिश आलम, कीर्तन सिंह, शशिभुषण सिंह, सुशील सिन्हा, धनेश्वर तुरी, देवनाथ महली, गौतम बनर्जी, चंदन सिंह, गजेंद्र कुमार, विनोद कुमार, रघुनाथ, ठाकुर दास महतो सहित दर्जनो मजदूर कर्मी उपस्थित थे

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें