ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़1.05 करोड़ की लागत से बनेगा गोमती नदी का अधूरा पुल

1.05 करोड़ की लागत से बनेगा गोमती नदी का अधूरा पुल

गोमती नदी में अधूरे पुल का टेंडर भरने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर निर्धारितगोला रजरप्पा मोड़ के पास गोमती नदी पर ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल से बन रहे अवशेष पुल का निर्माण कार्य बहुत जल्द शुरु किया...

1.05 करोड़ की लागत से बनेगा गोमती नदी का अधूरा पुल
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Tue, 29 Sep 2020 03:14 AM
ऐप पर पढ़ें

गोला रजरप्पा मोड़ के पास गोमती नदी पर ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल से बन रहे अवशेष पुल का निर्माण कार्य बहुत जल्द शुरु किया जाएगा। टेंडर भरने को लेकर विभाग की ओर से जरुरी कागजात जमा करने की अंतिम तिथि 15 अक्तूबर और निविदा खोलने की तिथि 16 अक्तूबर निर्धारित की गई है।

इसके साथ ही शहर के अतिव्यस्तम गोमती नदी पर पिछले तीन वर्षो से अधूरे पड़े पुल बनने का रास्ता साफ हो गया है। ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल ने अवशेष पुल निर्माण के साथ पहुंच पथ, सुरक्षात्मक व डायवर्सन कार्य के लिए निविदा आमंत्रण की सूचना प्रकाशित कर दी गई है। 1.05 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का निर्माण कार्य आठ माह में पूरा किया जाना है। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जून महीने के भीतर पुल बनकर तैयार हो जाएगा। पुल निर्माण संबंधी निविदा आमंत्रण की सूचना प्रकाशन होते ही स्थानीय लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है।

तीन वर्ष में भी नहीं पूरा हुआ पुल का निर्माण :

रजरप्पा मोड़ के पास गोमती नदी पर ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल से बन रहे पुल निर्माण कार्य को 20 सितंबर 2019 तक काम पूरा करना था। लेकिन संवेदक डीएमएफटी योजना से लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से बन रहे उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ कर फरार हो है। विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए संवेदक बोकारो जिले के मानगो तांतरी निवासी वैजनाथ केवट पर कार्रवाई करते हुए उसके निबंधन को काली सूची में डाल दिया। उन्होंने पीलर का आधा अधूरा काम कर शेष काम को छोड़ दिया है। जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें