ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़ख्वाजा गरीब नवाज कॉन्फ्रेंस व जश्ने दस्तारबंदी में जुटेंगे देशभर के उलमा ए कराम

ख्वाजा गरीब नवाज कॉन्फ्रेंस व जश्ने दस्तारबंदी में जुटेंगे देशभर के उलमा ए कराम

मदरसा अरबिया गरीब नवाज मस्जिद कॉलोनी पीटीपीएस में ख्वाजा गरीब नवाज कॉन्फ्रेंस हुआ जश्ने दस्तारबंदी का आयोजन होगा। जिसमें देश भर के उलमा ए कराम...

ख्वाजा गरीब नवाज कॉन्फ्रेंस व जश्ने दस्तारबंदी में जुटेंगे देशभर के उलमा ए कराम
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Sat, 21 Jan 2023 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

पतरातू, निज प्रतिनिधि

मदरसा अरबिया गरीब नवाज मस्जिद कॉलोनी पीटीपीएस में ख्वाजा गरीब नवाज कॉन्फ्रेंस हुआ जश्ने दस्तारबंदी का आयोजन होगा। जिसमें देश भर के उलमा ए कराम जुटेंगे। जानकारी देते हुए मदरसा अरबिया गरीब नवाज मस्जिद कॉलोनी के मोहतमिम हाफिज मेहंदी हसन ने बताया कि यह कॉन्फ्रेंस दस फरवरी को आयोजित है। इसमें कान्फ्रेंस के अलावा छह का हाफिज ए कुरान की दस्तारबंदी होगी। कान्फ्रेंस में मुफ्ती हम्माद रजा मुरादाबादी, नकीब ए हिंदुस्तान जाहिद रजा बनारसी, शायर ए इस्लाम अरशद इकबाल, यूपी के जमजम फतेहपुरी शिरकत करेंगे। इसके अलावा मौलाना कफील मिस्बाही, कारी गुलाम रब्बानी, कारी बहरुल्लाह, कारी मेराज, कारी तनवीर, हाफिज मेहंदी हसन, सदर सैयद खुर्शीद अकबर, सीक्रेटरी अरमान शाह, नायब सेक्रेटरी मेहताब आलम, नायब सदर मकसूद आलम और तमाम अराकीने कमेटी शिरकत करेंगे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें