चार दिनों से लापता हैं फोटोग्राफर विक्की और शानू
- वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए कैमरा साथ लेकर निकले थे, अनिष्ट की आशंका से घबराए हुए हैं परिजन
भुरकुंडा। भुरकुंडा ओपी क्षेत्र से दो युवक पिछले चार दिनों से लापता हैं। इस संदर्भ में लापता विक्की साव (35 वर्ष) की पत्नी सरिता देवी ने भुरकुंडा पुलिस को लिखित सूचना दी है। आवेदन में सरिता देवी ने बताया है कि 13 अगस्त की सुबह करीब 6 बजे उनके पति विक्की साव अपने स्टॉफ भुरकुंडा जवाहरनगर निवासी शानू कुमार राणा (18 वर्ष) के साथ कैमरा लेकर निकले थे। शाम तक जब विक्की साव घर नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई। उनका फोन भी बंद आ रहा था। इधर क्षेत्र में चर्चा है कि विक्की साव को वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑनलाइन कांट्रैक्ट मिला था। इस काम के लिए फोटोग्राफर विक्की और शानू 13 अगस्त को घर से निकले थे। चर्चा है कि दोनों युवक एक व्यक्ति के साथ कार से रवाना हुए थे। हजारीबाग टोल प्लाजा में उस शख्स की तस्वीर लिए जाने की भी बात सामने आ रही है। चर्चा यह भी है कि विक्की साव के मोबाइल का लास्ट लोकेशन बिहार के कैमूर में मिला है। इधर भुरकुंडा ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार ने कहा कि मामला पेचीदा है। अब तक उन्हें कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।पुलिस तथ्यों के आधार पर अनुसंधान कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।