Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsTribute Meeting for Mithilesh Kumar Singh Organized by CPI ML in Giddi
16 जुलाई को गिद्दी ए में होगी मजदूर नेता मिथिलेश की श्रद्धांजलि सभा

16 जुलाई को गिद्दी ए में होगी मजदूर नेता मिथिलेश की श्रद्धांजलि सभा

संक्षेप: गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी में भाकपा माले द्वारा मिथिलेश कुमार सिंह की श्रद्धांजलि सभा की तैयारी के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 16 जुलाई को श्रद्धांजलि...

Mon, 14 July 2025 05:36 PMNewswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़
share Share
Follow Us on

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। भाकपा माले की गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी स्थित कार्यालय में सोमवार को मिथिलेश कुमार सिंह के श्रद्धांजलि सभा तैयारी की तैयारी को लेकर बैठक हुई। प्रारंभ में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद 16 जुलाई को गिद्दी ए में श्रद्धांजलि सभा के तैयारी के लेकर सभी कार्यकर्ता को जिम्मेवारी दी गई। श्रद्धांजलि सभा में जन भागीदारी की तैयारी की गई। बैठक में उपस्थित नेताओं ने श्रद्धांजलि सभा में बतौर मुख्य अतिथि भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड दीपांकर भट्टाचार्य और भाकपा माले के विधायक के उपस्थित रहने की बात कही। मौके पर मजदूर नेता बैजनाथ मिस्त्री, आरडी मांझी, राजेंद्र गोप, पच्चु राणा, धनेश्वर तुरी, गौतम बनर्जी, सोहराय मांझी, अशोक गुप्ता, सुंदरलाल बेदिया, शइद अंसारी, मनीष यादव, मो इनाम, अजीत प्रजापति, उमेश राम, शम्भू कुमार, रामप्रवेश गोप, हकीम अंसारी, दिनेश गोप, गोविंद राम, पांडे मांझी, मनीष किस्कू, मानाराम टुडू, राजकुमार लाल, रस्का हेंब्रम, गिरधारी बेदिया, चमन गंझू, अनवर अंसारी, फखरुद्दीन, दशरथ करमाली, महेश बेदिया आदि उपस्थित थे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।