Tribute Held for Tara Shankar Thakur A Dedicated Teacher from Dr Bhim Rao Ambedkar High School वरिष्ठ शिक्षक के निधन पर डॉ बीआर अंबेडकर स्कूल में शोक सभा आयोजित, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsTribute Held for Tara Shankar Thakur A Dedicated Teacher from Dr Bhim Rao Ambedkar High School

वरिष्ठ शिक्षक के निधन पर डॉ बीआर अंबेडकर स्कूल में शोक सभा आयोजित

वेस्ट बोकारो के डॉ भीम राव अंबेडकर उच्च विद्यालय में वरिष्ठ शिक्षक ताराशंकर ठाकुर के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मौन प्रार्थना की और दिवंगत शिक्षक की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 2 Sep 2025 01:43 AM
share Share
Follow Us on
वरिष्ठ शिक्षक के निधन पर डॉ बीआर अंबेडकर स्कूल में शोक सभा आयोजित

वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। वेस्ट बोकारो के डॉ भीम राव अंबेडकर उच्च विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक 45 वर्षीय ताराशंकर ठाकुर के निधन पर सोमवार को स्कूल परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य देवनंदन राम उर्फ रमेश सर, सभी शिक्षक गण व विद्यार्थी मौन प्रार्थना व श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति की कामना की। डॉ भीम राव अंबेडकर विद्यालय कमेटी सदस्यगण भी दिवंगत शिक्षक ताराशंकर ठाकुर के आत्मा की शांति के लिए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इससे पूर्व प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षकगण शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने उनके आवास पहुंचे।

विद्यालय के सारे शिक्षक-शिक्षिका उपेन कुजूर, रुमा डे, फिरोज आलम, अक्षय सर, मिली, ममता, रानी, राखी, रीना, खुशबू, मुकेश, पूजा, पूनम, आशा, धीरज, राजू डे ने भी श्रद्धांजलि अर्पित किए। प्राचार्य देवनंदन ने बताया कि शिक्षक तारा शंकर ठाकुर एक जुझारू कर्तव्यनिष्ट शिक्षक थे। उनकी मृत्यु हमारे लिए एक अपूरणीय क्षति है। ताराशंकर का निधन विगत 29 अगस्त की शाम अपने आवास इंदिरा (जरबा) में हो गया। पिछले कुछ वर्षों से माउथ कैंसर से पीड़ित थे। तारा शंकर ठाकुर वर्ष 1998 से विद्यालय में गणित और विज्ञान के अध्यापक के तौर पर अपनी सेवा देते आ रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।