Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsTribal Kudmi Society Organizes One-Day Adjuahi Event in Gola Block

भैरवी जलाशय का नाम बदलकर भेड़ा डेम करने पर विचार

गोला प्रखंड के धमनाटांड़ स्थित महादेव माड़ा में शनिवार को आदिवासी कुड़मि समाज व कुड़माली भाखि चारि आखड़ा के बैनर तले एक दिनी आजड़ुआहि कर आयोजन किया गय

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 28 Dec 2024 11:43 PM
share Share
Follow Us on

गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के धमनाटांड़ स्थित महादेव माड़ा में शनिवार को आदिवासी कुड़मि समाज व कुड़माली भाखि चारि आखड़ा के बैनर तले एक दिनी आजड़ुआहि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हुकूमनाथ महतो ने किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष जगेश्वर महतो नागबंशी, प्रदेश संगठन सचिव माथुर महतो, नेगाचारि विशेषज्ञ चंद्रभूषण महतो, जिला संगठन सचिव सोहनलाल महतो, सचिव चंद्रदेव हिंदीआर शामिल हुए। इस मौके पर संगठन की मजबूती पर चर्चा करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि 12 जनवरी को आदिवासी कुड़मि समाज व कुड़मालि भाखि-चारि आखड़ा की ओर से तिन मासिआ खदि नदि जडुआहि, भेड़ा डैम बोंगासावरी, दुलमी प्रखंड राड़गढ़ जेला में आयोजित किया गया है। जिसमें गोला प्रखंड के सभी गांव से कुड़मि समाज के लोग शामिल होकर कुड़मालि नेगाचारि आन्दोलन को समर्थन देंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य भैरवी जलाशय का नाम बदलकर भेड़ा डैम करने पर विचार विमर्श किया जाएगा। मौके पर लक्ष्मण महतो, चैता महतो, बेणेश्वर महतो, बुटन महतो, जयप्रकाश महतो, कमल महतो, शिवचरण महतो, हरिलाल महतो, रामदास महतो, सुदामा महतो, दिलेश्वर महतो आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें