पृथ्वी को हरा-भरा रखने के लिए अधिक मात्रा में पौधे लगाए
27 जुलाई से चल रहे पेड़ मां के नाम अभियान का समापन किया गया, मुख्य अतिथि के रूप में मारवाडी युवा मंच चेतना शाखा की अध्यक्ष अनु खंडेलवाल ने किया शुभारंभ।
रामगढ़, निज प्रतिनिधि । श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल, रामगढ़ में 27 जुलाई से चल रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान का मंगलवार को समापन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मारवाड़ी युवा मंच चेतना शाखा की अध्यक्ष अनु खंडेलवाल, सचिव प्राची चौधरी, पीसीआर के अध्यक्ष बिरेंद्र कुमार वीरू, संयुक्त सचिव व्यास शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी रामगढ़ के अध्यक्ष सरदार परमदीप सिंह कालरा, स्कूल उपाध्यक्ष सरदार परमिंदर सिंह जस्सल, उपाध्यक्ष सह प्रबंधक सरदार मनमोहन सिंह लांबा, पीसीआर से उपाध्यक्ष प्रदीप राज बबलू, कोषाध्यक्ष दूर्वेज आलम, अनिल विश्वकर्मा, अंकित कुमार, मीडिया प्रभारी सरदार करमजीत सिंह जग्गी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।