Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Train Operations Disrupted Due to Non-Interlocking Work at Gauri Nath Dham Station

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के गौरी नाथ धाम स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 6 से 8 अक्टूबर तक कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। गाड़ी संख्या 08641/08642 और 18019/18020 का परिचालन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 5 Oct 2024 09:08 PM
share Share

बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। दक्षिण पूर्व रेलवे में आद्रा मंडल के गौरी नाथ धाम स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। दिनांक 6-8 अक्टूबर तक खुलने वाली गाड़ी संख्या 08641/08642 आद्रा- बरकाकाना- आद्रा मेमू पैसेंजर ट्रेन और 7 और 8 अक्टूबर को खुलने वाली गाड़ी संख्या 18019/18020 झारग्राम- धनबाद- झारग्राम एक्सप्रेस के परिचलन को निरस्त किया गया है। वहीं 6 और 7 अक्टूबर को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12801/12802 पुरी - नई दिल्ली - पुरी पुरूषोत्तम एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। यह गाड़ी उपरोक्त तिथि पर पुरुलिया- अनारा- रुकनी- भोजूडीह- तालगाड़िया- खानोडीह- गोमो होते हुए चलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें