गोला में ट्रैफिक पुलिस ने 36 हजार रुपए जुर्माना वसूला
गोला थाना गेट के सामने ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 11 वाहन पकड़े गए और 36,000 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। पुलिस ने चालकों को हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने की अपील की।...

गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना गेट के सामने शनिवार को ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 11 छोटे बड़े वाहनों को पकड़ कर उससे जुर्मान वसूल किया। इस दौरान बीना हेलमेट के बाइक चलाने वसले चालकों, बीना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चलाने वालो सहित लाइसेंस, बीना कागजात के ईंट व बालू लदे भारी वाहनों को पकड़ा गया। पुलिस ने पकड़ाए वाहनों का ऑनलाइन व ऑफलाइन चालान काटा। पकड़े गए वाहनों से 36 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया। एसआई गजेंद्र कुमार पांडेय ने वाहन चालकों से हेलमेट व सीट बेल्ट लगा कर वाहन चलाने की अपील की। मौके पर एएसआई शंकर कुमार, आरक्षी श्याम देव तुरी, सुजीत कुमार, उदय कुमार सिंह सहित अन्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।